काशी में गौ,गंगा और गौरीशंकर की उपस्थिति में गडौली धाम में बजेगी शहनाई

प्रथम स्थापना दिवस पर 1008 कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह


12 फरवरी को गडौ़ली धाम में बैंड बाजे के साथ होगा नगर भ्रमण, जगन्नाथ भवन का होगा शिलान्यास
वाराणसी :- ओएस बालकुंदन फाउंडेशन के संस्थापक सुनील ओझा के मार्ग दर्शन में, गौ ,गंगा और गौरीशंकर के सानिध्य में बसे गडौली धाम के स्थापना के एक वर्ष 12 फरवरी को पूर्ण होने जा रहे हैं। जिसके तहत आज महारूद्राभिषेक सम्पन्न हुआ जब कि अखंड रामायण का पाठ अनवरत जारी है। इस क्रम में 12 फरवरी को 1008 कन्याओं का सामुहिक विवाह वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच पूरे रीति रिवाज के साथ संपन्न होगा।
विवाह के पूर्व होने वाली सभी रस्में जिसमें गीत-संगीत, मेंहदी एवं हल्दी की रस्मे गत 8 से 10 फरवरी के बीच सम्पन्न हो चुकी है
*नगर भ्रमण*
****************
सामूहिक विवाह के पूर्व बाजे-गाजे के साथ नगर भ्रमण होगा इसके पश्चात जगन्नाथ भवन का शिलान्यास होगा तत्पश्चात पंडित उमंग नाथ की अगुवाई में 68 ब्राह्मणों द्वारा अलग अलग मंडप में मंत्रोच्चार के बीच विवाह संपन्न कराया जाएगा।
*महारुद्राभिषेक व अखंड रामायण*
****************
गड़ौलीधाम में आज महारुद्राभिषेक यज्ञ सम्राट जगतगुरु श्री त्रिपुरसुंदरी पीठाधीश्वर 1008 हरिओम जी महाराज, आचार्य शुभम, धीरज, अभिषेक, रोहन शास्त्री, प्रकाश शास्त्री, विपुल शास्त्री आदि द्वारा सम्पन्न हुआ इस महारुद्राभिषेक में बड़ी संख्या में जोड़ों के साथ लोगों ने भाग लिया।
*धाम में सजायी गयी रंगोली*
***************
1008 कन्यादान महायज्ञ के तहत 50 बीघे में स्थित गड़ौली धाम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है इस क्रम में आज यस एन यस नेशनल स्कूल,मिर्जामुराद की छात्राओं,छात्रों ने कार्यक्रम स्थल को रंगोली से सजाया।
इस कार्यक्रम में अदिति सिंह, आराधना सिंह, अश्वनी कुमार, संध्या कुमारी, स्वेता आदि ने सहयोग किया।
*सजा गड़ौली धाम*
****************
गड़ौली धाम में 1008 कन्यादान महायज्ञ के तहत 3 बड़े पंडाल बनाये गए है इस पंडालों में 70 वेदियां बनायी जा रही है जहाँ मंत्रोच्चार के बीच 1008 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न होगा।
*भर्तवान कार्यक्रम सम्पन्न*
****************
महारुद्राभिषेक के बाद 500 से भी ज्यादा लोगों ने कढ़ी, बड़ा, पकौड़ी, पूरी, सब्जी आदि का प्रसाद ग्रहण किया।
*मुकम्मल सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की गड़ौली धाम में बैठकें जारी*
**************
12 फरवरी को गड़ौली धाम में आयोजित 1008 कन्यादान महायज्ञ के दौरान जुटने वाली भारी भीड़ एवं मंत्रियों,विधायकों के आगमन को देखते हुए मुकम्मल सुरक्षा एवं सुदृढ यातायात व्यवस्था की दृष्टि से मिर्जापुर और भदोही जिले के आला अधिकारियों की ओ एस बालकुन्दन फाउंडेशन के संस्थापक सुनील ओझा संग बैठकों का क्रम आज भी समाचार देते समय तक जारी रहा।
आज सम्पन्न हुए विविध कार्यक्रम में सर्व श्री लक्ष्मण आचार्य, राजेन्द्र कुशवाहा, आशीष सिंह बघेल, अर्चना शुक्ला, रामचंद्र मिश्र, हौसला प्रसाद पाठक, प्रवीण सिंह गौतम, नवरतन राठी, मनोज दुबे, सुधीर सिंह, अपराजिता सोनकर, संतोष तिवारी, अशोक जायसवाल, काशी नाथ तिवारी, वीरेंद्र प्रताप यादव, हरि केशरी, गौरव उमर आदि मुख्य रूप से उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button