डॉ. एके गुप्ता के एसीएमओ पद से मुक्त सभालेगें अल्ट्रासाउंड संचालन की जिम्मेदारी
डॉ. एके गुप्ता के एसीएमओ पद से मुक्त सभालेगें अल्ट्रासाउंड संचालन की जिम्मेदारी
उप्र बस्ती जिले में सीएमओ कार्यालय में तैनात एसीएमओ डॉ. एके गुप्ता के सभी पदों से सीएमओ ने शुक्रवार की देर रात मुक्त कर दिया। उन्हे अब तीन दिन जिला व तीन दिन महिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड संचालन का सीएमओ ने दायित्व दिया है। शनिवार को सीएमओ कार्यालय ने डॉ. एके गुप्ता को सीएमओ का निर्देश पत्र भेज दिया है। जिला चिकित्सालय व महिला चिकित्सालय में लंबे समय से अल्ट्रासाउंड का संचालन रेडियोलॉजिस्ट न होने से करीब आठ माह से बंद है। इसके संचालन के लिए जनवरी में स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने सीएमओ को निर्देश दिया। सीएमओ ने तत्काल प्रभाव डॉ. एके गुप्ता को जिम्मेदारी दे दी, मगर रेडियोलॉजिस्ट डॉ. गुप्ता ने खुद को बीमार बताकर सीएमओ का आदेश निरस्त करा दिया। इसके बाद अल्ट्रासाउंड संचालन को लेकर बनाई गई व्यवस्था वहीं ठहर गई। इसकी भनक जब डीएम प्रियंका निरंजन को हुई तो वह मेडिकल कॉलेज के दो रेडियोलॉजिस्ट को जिला अस्पताल व महिला चिकित्सालय से संबद्ध कर दिया, मगर कॉलेज ने इन चिकित्सकों के कार्य को देखते हुए दूसरे अस्पतालों में कार्य से मना कर दिया। क्योंकि एक रेडियोलॉजिस्ट के जिम्मे पीजी पाठ्यक्रम संचालित होता है तो दूसरा चिकित्सक सीनियर रेजीडेंट हैं। मामला प्रबंध निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राजा गणपति आर के पास पहुंचा तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से रेडियोलॉजिस्ट एसीएमओ डॉ. एके गुप्ता को सभी दायित्वों से मुक्त करने का निर्देश देते हुए महिला व जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड संचालन की जिम्मेदारी देने का निर्देश सीएमओ को दिया। शासन के पत्र के बाद सीएमओ डॉ. आरपी मिश्रा ने पुनर्विचार के लिए शासन को फाइल भेजी, मगर उस पर प्रबंध निदेशक ने विचार करने के बजाय सीएमओ को आदेश को लागू करने का सख्त निर्देश शुक्रवार को दिया। देर रात सीएमओ ने डॉ. एके गुप्ता को सभी कार्यों से मुक्त कर बतौर रेडियोलॉजिस्ट दायित्व निर्वहन का निर्देश दे दिया।
सीएमओ डॉ. आरपी मिश्र ने कहा कि एसीएमओ डॉ. एके गुप्ता को सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है। उनका चार्ज डॉ. फखरेयार हुसैन को दे दिया गया। अब वे सप्ताह में तीन दिन जिला व तीन दिन महिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड संचालित करेंगे।