शिक्षामित्र ने पिता को कुदाल से मार डाला
शिक्षामित्र ने पिता को कुदाल से मार डाला
उप्र बस्ती जिले के लालगंज क्षेत्र के शोभनपार गांव में एक शिक्षामित्र ने सोमवार सुबह कुदाल से ताबड़तोड़ हमला कर अपने पिता की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया। पिता से पेड़ बेचने के पैसे को लेकर उसका विवाद हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कुदाल और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं।शोभनपार निवासी बुद्धिराम के दो बेटों में से बड़ा सुधीर गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र है, जबकि छोटे बेटे रणधीर की करीब नौ वर्ष पहले मौत हो गई थी। इसके बाद छोटी बहू सूर्यमती के साथ बुद्धिराम अलग रहने लगे थे। सुधीर ने पिता के नाम से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर लोन ले रखा था। लोन का पैसा जमा करने को लेकर पिता-पुत्र में विवाद होता रहता था।
आरोपी बोला आधा पैसा दो या बिजली का बिल भरो एक दिन पूर्व रविवार को यूकेलिप्ट्स के पेड़ बेचने से बुद्धिराम को 62 हजार रुपये मिले थे। आरोपी सुधीर चाहता था कि इन पैसों से या तो बकाया बिजली का बिल जमा कर दो या आधी रकम उसे मिल जाए। इसी बात को लेकर रविवार की देर शाम तक विवाद चला था। अगले दिन सोमवार की सुबह हत्या कर दी।