बभनान नगर पंचायत की पहली बैठक में दो करोड़ रूपये की कार्य योजना पास

बभनान नगर पंचायत की पहली बैठक में दो करोड़ रूपये की कार्य योजना पास

उप्र बस्ती जिले के नगर पंचायत बभनान के बोर्ड की पहली बैठक शनिवार को हुई। जिसमेंबारातघर व ओपन जिम बनाने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे बोर्ड के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास किया। नव निर्वाचित सभासदों द्वारा अपने-अपने वार्डों में सड़क, नाली व सीसी रोड का प्रस्ताव दिया गया। लगभग दो करोड़ की कार्य योजना को सभी ने ताली बजाकर अपना समर्थन दिया। अंत में नपं अध्यक्ष प्रबल मालानी ने कहा कि सभी बोर्ड के सदस्य परिवार की तरह नपं के चौमुखी विकास के लिए काम करें। अधिकारी कर्मचारी से सामंजस्य बनाकर समस्याओं का निस्तारण कराएं। बैठक में अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि सड़क,नाली व नाला निर्माण, सीसी रोड, नाला सफाई, स्ट्रीट लाइट, सफाई कर्मी की बढ़ोतरी आदि का कुल दो करोड़ रुपये का प्रस्ताव पास किया गया। इस मौके पर सभासद स्कंद शुक्ला, शमशेर सिंह, अमीर उल्लाह, अखिलेश शर्मा, बैजनाथ, सुल्ताना खातून, सुनीता यादव, वन्दना, प्रीती कुमारी सहित तमाम गणमान्य लोग रहे।

Back to top button