लखीमपुर में संविदाकर्मी की मौत तीन बिजली कर्मियों पर एफआईआर
लखीमपुर में संविदाकर्मी की मौत तीन बिजली कर्मियों पर एफआईआर
लखीमपुर खीरी। थाना मितौली क्षेत्र के गढ़ी इब्राहीमपुर पावर हाउस पर तैनात संविदा कर्मी लाइनमैन बिजली सही करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट आ गया । संविदा कर्मी की मौत हो गई है।
मितौली थाना क्षेत्र खुदनीया निवासी प्रमोद वर्मा पुत्र जगदीश (35) गढ़ीइब्राहिमपुर पावर हाउस पर बतौर संविदा कर्मी लाइनमैन के रूप में तैनात था। शनिवार देर शाम लो वोल्टेज की शिकायत पर थाना क्षेत्र के खंतादेशू गांव में वह बिजली सही करने गया था। लाइन सही करने से पहले उसने शटडाउन लिया था। गांव में ही वह एक ट्रांसफार्मर को सही कर रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली आ गई। जिससे वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। और बुरी तरह से झुलस कर जमीन पर आ गिरा। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने लाइनमैन को निजी वाहन से सीतापुर जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार वाले बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतक के पिता की तहरीर पर की है। लाइन सही करने से पहले उसने शटडाउन लिया था। गांव में ही वह एक ट्रांसफार्मर को सही कर रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली आ गई। जिससे वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया था। बुरी तरह से झुलस कर जमीन पर आ गिरा था। मौके पर मौजूद ग्रामीण उसे निजी वाहन से सीतापुर जिला अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। परिवार वाले बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है। इस मामले में मृतक के पिता जगदीश की तहरीर पर पुलिस ने एसएसओ राजेश, सुशील शुक्ला व जेई सतेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लाइनमैन की मौत के बाद गढी इब्राहिम पुर पावर हाउस के तरफ भी कर्मचारी मौके से भाग गए थे। इसी बीच मौके पर पहुंचें ग्रामीणों ने पावर हाउस पर डेरा डाल दिया। बताते है कि रात को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सप्लाई बहाल करने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण इस तैयार नहीं हुए। सुबह जब बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पुलिस की मदद से लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर सप्लाई बहाल हो सकी।
सविंदा कर्मी की मौत के बाद से परिजन सहित गांव वाले बिजली विभाग की लापरवाही से नाराज है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पावर हाउस पर ताला जड़ा रखा। जिससे करीब 55 गावो की बिजली बाधित रही। एक्सीयन अमित कुमार ,एसडीओ एजाज अहमद सहित कई बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगे। करीब 11 बजे मृतक के परिजन को कई शर्तो पर माने जिसके बाद बिजली बहाल हो सकी। एसडीओ एजाज अहमद के अनुसार तीन शर्तो के बाद समझौता हो सका है। जिसमे मृतक के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा, पत्नी को पेंशन व मृतक परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के बाद ही सहमति बन सकी है
थाना प्रभारी आलोक कुमार धीमान ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।