कौशांबी SP ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव पर छेड़खानी के आरोप की जांच कमेटी चार दिन में देगी रिपोर्ट

लखनऊ। कौशांबी SP ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव पर छेड़खानी का आरोप, घर में काम करने वाली महिला ने लगाया आरोप, शराब के नशे में मालिश कराने के दौरान SP पर महिला से छेड़खानी का आरोप, महिला ने अपना वीडियो वायरल कर लगाई न्याय की गुहार, SP ने अपनी मां की देखभाल के लिए महिला को घर पर रखा था, SP ने महिला के आरोपो को बताया निराधार, कहा- घर में चोरी करते पकड़े जाने पर उन्होंने महिला को डांटकर भगाया था, कौशांबी के करारी थाना क्षेत्र की रहने वाली है महिला।

उधर इस घटना को लेकर प्रयागराज के एडीजी जोन ने जांच कमेटी गठित कर दी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के ज़रिये एक महिला के द्वारा SP कौशाम्बी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने का प्रकरण संज्ञान में आया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए @dgpup के निर्देशानुसार व @CommissionerPrg से परामर्श कर निष्पक्ष जांच के लिए @igrangealld की अध्यक्षता में
तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।इस समिति के अन्य सदस्य SP चित्रकूट, श्रीमती वृंदा शुक्ला एवं श्रीमती ईशा प्रिया CDO प्रतापगढ़ हैं। इस टीम को प्रकरण की निष्पक्षता एवं गहनता से जाँच कर चार दिवस में रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

एडीजी ज़ोन प्रयागराज
भानु भास्कर

Back to top button