उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को राज्य कर्मचारियों ने सौपा ज्ञापन
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को राज्य कर्मचारियों ने सौपा ज्ञापन
उप्र बस्ती जिले में दौरे पर आए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अधार पाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंप कर कर्मचारी समस्याओं से अवगत कराया गया और तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंप गया। दिए गए ज्ञापन में मंडल मुख्यालय के जिला चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज में न्यूरो और हृदयरोग चिकित्सक को तैनात किए जाने, कर्मचारियों के लिये आवासीय भवन का निर्माण कराए जाने, नवीन पेंशन योजना एनपीएस से आच्छादित सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कोषागार से पीपीओ नंबर जारी कराए जाने व इन कर्मचारियों को भी कैशलेेस चिकित्सा का लाभ दिलाए जाने की मांग शामिल है। दूसरी तरफ राजकीय वाहन चालक महासंघ ने उप मुख्यमंत्री को सौंपे चार सूत्रीय ज्ञापन में वर्तमान पे ग्रेड 2400 रुपये किए जाने, पुरानी पेंशन बहाल किए जाने व पुराने वाहनों को नीलाम कर नए वाहनों को उपलब्ध कराने की मांग की गई।