टैबलेट मिला तो खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

टैबलेट मिला तो खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

– *जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में हजारों छात्र-छात्राओं में निशुल्क टेबलेट वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

– *मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ओपी पाण्डेय के साथ विशिष्ट अतिथि विनीता पाठक ने हजारों छात्र-छात्राओं में वितरित किया निशुल्क टैबलेट*

– *टेबलेट वितरण कार्यक्रम के दौरान बोले विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी लगातार वितरित होगा निशुल्क टैबलेट*

संतकबीरनगर:- जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11वीं में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं में निशुल्क टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर ओपी पांडे के साथ प्रोफेसर विनीता पाठक विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी निदेशिका सविता चतुर्वेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, राजन इंटरनेशनल एकेडमी की प्रबंध निदेशका शिखा चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव और खलीलाबाद नगर पालिका क्षेत्र के अध्यक्ष जगत जायसवाल ने सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद के 11वीं में प्रवेश लेने वाले हजारों छात्र-छात्राओं में निशुल्क टेबलेट वितरण करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। टेबलेट वितरण कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बेहतर प्रस्तुति करते हुए अपने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ओपी पांडये, प्रोफेसर विनीता पाठक का विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने फूल माला शील्ड और अंग वस्त्र भेट करते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रोफ़ेसर ओपी पाण्डेय ने विद्यालय परिवार का बखान करते हुए कहा कि जिस तरीके से सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद कम समय में बेहतर मुकाम हासिल कर रहा है यह बेहद सराहनीय विद्यालय के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी जुझारू व्यक्ति हैं जो भी सपना देखते हैं उसको पूरा करने के लिए तत्परता से लग जाते हैं जिसका परिणाम यह है कि आज वह बेहतर मुकाम हासिल करते हुए पूरे पूर्वांचल में शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर मुकाम देते हुए लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं। प्रोफ़ेसर विनीता पाठक ने कहा कि जिस तरीके से विद्यालय परिवार छात्र-छात्राओं में निशुल्क टेबलेट वितरण करते हुए छात्र छात्राओं का हौसला अफजाई कर रहा है वह वेहद सराहनीय है विद्यालय में आने के बाद यह नहीं लगता है की छात्र-छात्राएं किसी भी परिचय के मोहताज हैं उन्होंने विद्यालय प्रबंध तंत्र के इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि पूजनीय स्वर्गीय पिता पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी ने टेबलेट वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की थी उन्होंने कहा था कि लगातार छात्र-छात्राओं में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसको लेकर यह कारवां लगातार बढ़ाया जा रहा है आजीवन विद्यालय में 11वीं में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं में निशुल्क टेबलेट वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने आभार व्यक्त किया है। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव,शरद त्रिपाठी,नितेश द्विवेदी, सपा नेता नित्यानंद यादव,रविन्द्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Back to top button