प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में 8200 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया

 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 07 जुलाई, 2023 को सायं वाराणसी के वाजिदपुर में आयोजित एक समारोह से फलक अनावरण कर गाजीपुर सिटी-औंड़िहार एवं औंड़िहार-जौनपुर रेल खण्ड के दोहरीकरण का लोकार्पण, भटनी-औंड़िहार रेल खण्ड के विद्युतीकरण का लोकार्पण, उत्तर प्रदेश राज्य में शत-प्रतिशत रेल विद्युतीकरण का लोकार्पण, डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-सोननगर नई रेल लाइन का लोकार्पण तथा व्यासनगर-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. रेल फ्लाईओवर का शिलान्यास किया । इस अवसर पर राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदी बेन पटेल,मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ,उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,भारी उद्योग मंत्री,भारत सरकार महेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं वरिष्ठ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
स्वागत संबोधन के उपरान्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाजिदपुर,वाराणसी में आयोजित समारोह में 8200 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इसके अन्तर्गत गाजीपुर सिटी-औंड़िहार एवं औंड़िहार-जौनपुर रेल खण्ड के दोहरीकरण, भटनी-औंड़िहार रेल खण्ड के विद्युतीकरण, उत्तर प्रदेश राज्य में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण एवं डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-सोननगर नई लाइन का लोकार्पण तथा व्यासनगर-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. रेल फ्लाईओवर का शिलान्यास किया गया ।
रेल खण्डों पर बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिये रेल खण्डों का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण किया जा रहा है। गाजीपुर सिटी-औंड़िहार (40 किमी.) एवं औंड़िहार-जौनपुर (60 किमी.) रेल खण्डों का दोहरीकरण का कार्य विद्युतीकरण के साथ पूर्ण किया गया है। भटनी-औंड़िहार रेल खण्ड (125 किमी.) के विद्युतीकरण को पूरा किया गया, जिसके फलस्वरूप विद्युत इंजन चालित ट्रेनें गोरखपुर से सीधे औंड़िहार-वाराणसी होकर अन्य महानगरों के लिये चलाई जा रही हैं। शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के तहत उत्तर प्रदेश राज्य के सभी बड़ी रेल लाइन नेटवर्क को पूर्ण रूप से विद्यतीकृत कर लिया गया है, जिससे इम्पोर्टेड डीजल की खपत में भारी कमी आई है, जिससे पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने में मदद मिलेगी। पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर पर 137 किमी. लम्बे न्यू दीन दयाल उपाध्याय-न्यू सोननगर नई लाइन का निर्माण पूरा हो चुका है। यह रेल खंड झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के प्रमुख कोयला क्षेत्रों को उत्तर भारत के बिजली केंद्रों से जोड़ेगा। आयरन एवं स्टील सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई में तेजी आयेगी। 8.62 किलोमीटर लम्बे व्यासनगर-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. रेल फ्लाईओवर का निर्माण किया जायेगा। इस रेल फ्लाईओवर के निर्माण से पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. पर आने वाली माल गाड़ियों को पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. में सरफेस क्रॉसिंग के बिना व्यासनगर से वाराणसी एवं लखनऊ की ओर मोड़ा जा सकेगा।
इसके पूर्व आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी जी ने बताया की उत्तर प्रदेश के लिये भारतीय रेल की 8700 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास आज किया गया है। प्रमुख नगरों को उन्नत तकनीक की सेमी हाई-स्पीड, सुरक्षित एवं आरामदायक वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवायें उपलब्ध कराने के क्रम में 02 वंदे भारत ट्रेनें जोधपुर से अहमदाबाद (साबरमती) तथा गोरखपुर से लखनऊ वाया अयोध्या चलाई जा रही हैं। इन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के चलने से उत्तर प्रदेश, राजस्थान एवं गुजरात की जनता को आरामदायक एवं बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ ही आगामी 50 वर्षों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर 498 करोड़ रूपये की लागत से गोरखपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है।

इसके पूर्व प्रधानमंत्री जी ने आज अपराह्न 03.00 बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस एवं जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 02 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया साथ ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास भी किया।

Back to top button