नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, 6 गिरफ्तार
नोएडा।इन्हीं बदमाशों ने केंद्रीय गृह सचिव के रिश्तेदार के घर सेक्टर-12 में चोरी की थी। मुठभेड़ में घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एनसीआर में घरों में चोरी की वारदात करने वाले एक गिरोह के छह बदमाशों को कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। इन्हीं बदमाशों ने केंद्रीय गृह सचिव के रिश्तेदार के घर सेक्टर-12 में चोरी की थी। मुठभेड़ में घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस व स्वाट टीम सोमवार तड़के सेक्टर-11 में बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दिल्ली की तरफ से दो बाइक पर 6 संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए तो पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को पकड़ लिया। उनकी पहचान मेरठ निवासी आरिफ, रूहासा, आरिफ और आकिल के रूप में हुई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार तीन बदमाश सेक्टर-56 की तरफ कच्चे नाले पर भागने का प्रयास किया। इनमें से एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जबावी कार्रवाई में फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान नजीबाबाद बिजनौर निवासी रियासत अली के रूप में हुई है। वहीं अन्य दो आरोपियों की पहचान संभल निवासी कमल यादव और शहादरा दिल्ली निवासी शहजाद के रूप में हुई है। बदमाशों के पास से पुलिस ने पिस्टल, तमंचा, ताला व जाली काटने का कटर, 1 बड़ा पेचकस, लोहे की नुकीली रॉड, ड्रिल मशीन, 3 घड़ी हाथ की, 36 सफेद धातु के सिक्के, 6 मोबाइल फोन, 80 हजार रुपये कैश की बरामदगी की है। दोनों बाइक भी चोरी की पाई गईं। नोएडा जोन के डीसीपी हरीश चंदर का कहना है कि यह गैंग एनसीआर में घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था।