बिना मान्यता के चला रहे दो से अ​धिक स्कूल के प्र्बंधको को घो​​षित होगें ​शिक्षा माफिया

बिना मान्यता के चला रहे दो से अ​धिक स्कूल के प्र्बंधको को घो​​षित होगें ​शिक्षा माफिया

उप्र बस्ती जिले में बिना मान्यता के दो या दो से अधिक विद्यालय संचालित करने वाले व्यक्ति को शिक्षा माफिया घोषित किया जाएगा। अभी भी जिले में 344 गैर मान्यता प्राप्त स्कूल संचालित हो रहे हैं। यह बातें डीएम ने कही है।कलक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि जिले में बगैर मान्यता के कोई भी विद्यालय नहीं चलने पाएगा। 249 बेसिक विद्यालयों में कम से कम 120 मीटर बाउंड्रीवाल बनवाने के लिए शासन से धन प्राप्त हो गया है। पिछले एक वर्ष भीतर 600 विद्यालयों की बाउंड्रीवाल बनवाई गई है। इसके अलावा 435 प्राइमरी एवं जूनियर हाईस्कूल विद्युतीकरण कराया जाना है। बैठक का संचालन बीएसए अनूप कुमार ने किया। सीएमओ डॉ. आरपी मिश्रा, डीडीओ निर्मल द्विवेदी, पीडी राजेश झा, डीडी कृषि अनिल, एक्सईएन विद्युत महेन्द्र मिश्र, डीआईओएस जगदीश,डीपीओ सावित्री देवी आदि उपस्थित रही

Back to top button