चार दिन में ग्रेनो के 210 फ्लैट खरीदारों के नाम हुई रजिस्ट्री
चार दिन में ग्रेनो के 210 फ्लैट खरीदारों के नाम हुई रजिस्ट्री
———————————–
–निबंधन विभाग को 3.35 करोड़ का राजस्व मिला
–फ्लैट खरीदारों की सहूलियत के लिए जारी रहेगा शिविर
——————
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पहल पर निबंधन विभाग के सहयोग से परिसर के अंदर ही फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए शिविर लगाया जा रहा है। बीते चार दिनों में 210 फ्लैटों की रजिस्ट्री हुई, जिससे इनके खरीदारों को मालिकाना हक मिल गया है। इससे निबंधन विभाग को लगभग 3.35 करोड़ का राजस्व भी प्राप्त हुआ है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओसएडी सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि प्राधिकरण की तरफ से परिसर में ही लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बीते चार दिनों (26, 27, 28 और 31 जुलाई) में शिविर के जरिए 210 फ्लैटों की रजिस्ट्री की गई। ये रजिस्ट्री श्रीधारा इंफ्राटेक, कामरूप इंफ्राबिल्ड, सोलरिश रियलटेक, पिजन बिल्डहोम, एसजेपी होटल्स, स्टार सिटी रियल एस्टेट, गौड़ रियलटी, गौड़ संस हाईटेक, यूपी टाउनशिप, आस्था इंफ्रासिटी, न्यूवे होम्स, सिद्धार्थ इफ्राटेक, नंदी इंफ्रा, इनटाइसमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, पंचशील बिल्डटेक, गौड़ संस प्रमोटर्स, हवेलिया बिल्डर, एआईजी इंफ्राटेक, ओमकार नेस्ट, एम्स गोल्फ टाउन, डोमोस, सुरदीप इंफ्रा, रतन बिल्डटेक प्रोजेक्ट के फ्लैटों की हुई है। ओएसडी ने कहा कि फ्लैट खरीदारों के हक के लिए प्राधिकरण की तरफ से हर संभव कोशिश जारी रहेगी। खरीदारों की सुविधा को देखते हुए प्राधिकरण भी शिविर का आयोजन लगातार करता रहेगा।