जीवीएम कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मना

जीवीएम कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मना

उप्र बस्ती जिले में जीवीएम कान्वेंट स्कूल में मंगलवार को 77 स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रवंधक संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्या विजय लक्ष्मी सिंह ने ध्वजारोहण आौर भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमे मंच देश के भिन्न भिन्न नृत्यों से सज उठा। इसमें एकता में अनेकता को प्रदर्शित किया। नृत्य ,कव्वाली,फैंसी ड्रेस, नृत्य फिर भी दिल है हिंदुस्तानी ,इंडिया वाले सुनो गौर से दुनिया वालो मेड इन इंडिया ने दर्शको का मन मोह लिया । छात्रों ने स्वतंत्रता संग्राम में घटित घटनाओ के दृश्यों के माध्यम से याद दिलाया की किस प्रकार हमारा देश स्वतंत्र हुआ है। अवंतिका सौरभ स्निग्धा प्रिया आशुतोष सौम्या वर्मा के भाषण सराहनीय रहे। गीत “ऐ मेरे वतन के लोगो” ने सभी को भाव विभोर कर दिया। पूरा मंच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह ने छात्रों को स्वतंत्रता का महत्व समझाते हुए देश को भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की अपील की। बच्चो को देश का भविष्य बताया। कार्यक्रम के अंत में
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में सफल मेधावी छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत किए गए।
प्रधानाचार्या ने छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायए देते हुए उनकी लगन व परिश्रम पर धन्यवाद दिया। इस मौके पर राकेश, राजेश, गिरीश ,पुनीत ,सर्वेश, मिराज ,आनंद ,वेद प्रकाश, शैलेन्द्र, नम्रता, आकांक्षा ,खुश्बू ,मधुरम, प्रिंस ,नीरज ,अमित, विजय ,अमन, विशाल, सुधांशु, प्रीती, वैष्णवी ,नीलम, रूबीना ,तुलिका, दिव्या, अनीता, हीना, मंजू, ममता ,रीता ,एवं चंद्रभान सहित सभी ​शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।

Back to top button