कौशांबी पुलिस अधीक्षक के ऊपर महिला फरियादी के साथ दुर्व्यवहार का आरोप, जांच का आदेश कमेटी बनी

लखनऊ। यूपी के कौशांबी जिले के पुलिस अधीक्षक के ऊपर एक महिला फरियादी के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस प्रकरण को शासन ने गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है।

एडीजी ज़ोन प्रयागराज भानु भास्कर ने बताया कि सोशल मीडिया के ज़रिये एक महिला के द्वारा SP कौशाम्बी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने का प्रकरण संज्ञान में आया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए @dgpup के निर्देशानुसार व @CommissionerPrg से परामर्श कर निष्पक्ष जांच के लिए @igrangealld की अध्यक्षता में
तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।इस समिति के अन्य सदस्य SP चित्रकूट, श्रीमती वृंदा शुक्ला एवं श्रीमती ईशा प्रिया CDO प्रतापगढ़ हैं। इस टीम को प्रकरण की निष्पक्षता एवं गहनता से जाँच कर चार दिवस में रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

 

Back to top button