छात्र की पिटाई के आरोप में प्रधानाचार्य निलंबित

छात्र की पिटाई के आरोप में प्रधानाचार्य निलंबित

उप्र बस्ती जिले में दलित छात्र की पिटाई के आरोप में कृषक उमावि डारीडीहा के प्रधानाचार्य डॉ. संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की कार्रवाई प्राधिकृत नियंत्रक ने की। डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल ने डीएम के निरीक्षण के समय दोनों पक्षों की हुई वार्ता का हवाला देते हुए प्राधिकृत नियंत्रक को कार्रवाई का निर्देश दिया था। हालांकि इसके पूर्व घटना की जांचकर्ता की रिपोर्ट के आधार पर प्रधानाचार्य पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने की संस्तुति की गई थी। डीआईओएस ने भी जांच आख्या के आधार पर चेतावनी देते हुए प्रकरण को निक्षेपित करने का प्रयास किया था। लेकिन डीएम ने डीआईओएस को जांच का निर्देश दिया। उनकी जांच के समय छात्र, उसके पिता और प्रधानाचार्य ने मौखिक रूप से अपना-अपना पक्ष रखा था, जिसमें प्रधानाचार्य को प्रथम दृष्टया दोषी ठहराया गया था।

कृषक उमावि डारीडीहा बस्ती में दो अगस्त को दो छात्र आर्या कपूर और शिवा में मारपीट हो गई थी। प्रधानाचार्य पर आरोप है कि उन्होंने दलित छात्र आर्या की पिटाई कर टीसी काटकर दे दिया। इसकी शिकायत एक दलित संगठन ने पीड़ित छात्र और उसके पिता मुकेश प्रसाद निवासी भैंसहिया के साथ डीएम से शिकायत की थी। डीएम ने मामले की जांच का निर्देश डीआईओएस को दिया। डीआईओएस ने राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज गोठवा के प्रधानाचार्य विकास चंद्र श्रीवास्तव को जांच अधिकारी नामित किया। जांच अधिकारी ने आठ अगस्त को अपनी रिपोर्ट दी।

Back to top button