डॉ. दिनेश शर्मा ने किया नामांकन, सीएम संग डिप्टी सीएम भी रहें मौजूद
डॉ. दिनेश शर्मा ने किया नामांकन, सीएम संग डिप्टी सीएम भी रहें मौजूद
लखनऊ : हरद्वार दुबे के निधन से रिक्त राज्यसभा की सीट के लिए मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है। मंगलवार को इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. दिनेश शर्मा पर्चा दाखिल करेंगे। रविवार को भाजपा ने इस सीट के लिए यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया था। विधानसभा में भाजपा के बहुमत के चलते डॉ. दिनेश शर्मा का इस सीट पर निर्वाचन तय माना जा रहा है। डॉ. दिनेश शर्मा के नामांकन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे।
हरद्वार दुबे के निधन के बाद रिक्त सीट पर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग 29 अगस्त को अधिसूचना जारी की थी। उसी के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। नामांकन की अंतिम तिथि 5 सितंबर है। हालांकि, अभी तक इस रिक्त सीट के लिए एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है। 6 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 8 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। अगर, एक से ज्यादा नामांकन होते हैं तो इस सीट के लिए 15 सितंबर को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।