जौनपुर जिले के नगर निकाय में निर्दलीय सभी दलों पर भारी रहें
जौनपुर जिले के नौ नगर पंचायतों और तीन नगर पालिकाओं का चुनाव परिणाम घोषित हो गया है , चार पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी है , दो पर सपा ने कब्जा किया है। और दो नगर पंचायत पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। और एक पर बसपा ने बाजी मारी है।
तीन नगरपालिकाओं में नगर पालिका परिषद जौनपुर से बीजेपी प्रत्याशी ने 10 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की है, यह सीट पर पिछले कई वर्षों से टंडन परिवार का ही कब्जा रहा और इस बार भी लोग यही उम्मीद लगा रहे थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने मनोरमा मौर्या को उम्मीदवार बनाकर परिणाम बदल दिया। इस सीट स्वतंत्र प्रभार मंत्री गिरीश चंद्र यादव की इज्जत दांव पर लगी थी।
मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कपिल मुनि ने 4700 मतों से जीत हासिल की है उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को पराजित किया है ।
तो वहीं शाहगंज नगर पालिका से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार रचना सिंह पत्नी बंटी सिंह ने 2562 मतों से भाजपा उम्मीदवार गीता जयसवाल को मात दी है। रचना भाजपा का किला ढहाने में कामयाब रही है पिछले कई पंचवर्षीय से ओम प्रकाश जयसवाल परिवार का कब जा रहा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी सीमा सिंह चुनाव जीत गई चुनाव। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भीम आर्मी पार्टी की प्रत्याशी मालती देवी को 779 मतों से पराजित किया। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा की साख दांव पर थी उन्होंने अपना पूरा जोर इस चुनाव पर लगाया था । अंतत: परिणाम उनके पक्ष में ही रहा। रामपुर नगर पंचायत पर निर्दलीय विनोद कुमार जायसवाल ने 24 सौ वोट के अंतर से जीती है मड़ियाहूं से निवर्तमान चेयर मैन रुखसाना ने 1498 वोटों से पुनः जीत दर्ज की है। कचगांव से निर्दल उम्मीदवार फिरोज जीते है। जफराबाद में सपा प्रत्याशी उम्महे राहिला जीतीं है। केराकत से सपा की बागी प्रत्याशी जोति ने सपा उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज की है। खेतासराय से सपा के वसीम अहमद ने जीत दर्ज की है। गौराबादशाहपुर से भाजपा उम्मीदवार सीतामनी ने जीत दर्ज की है । मछलीशहर से बसपा उम्मीदवार संजय जयसवाल ने जीत दर्ज की है।