मधुमक्खियो के झुंड के हमले में दो मासूम बच्चो की मौत,दादी का चल रहा है इलाज 

मधुमक्खियो के झुंड के हमले में दो मासूम बच्चो की मौत,दादी का चल रहा है इलाज

गोण्डा। दादी के साथ कोटेदार के यहाँ राशन लेने जा रहे दो मासूम बच्चो को मधुमाखियो के हमले से दोनो बच्चो की मौत हो गयी।बच्चो को बचाने दौड़ी दादी को भी मधुमखियों ने काट कर घायल कर दिए जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

मनकापुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम मदनापुर भान निवासी विश्वनाथ शुक्ला की माता उत्तम शुक्ला  सोमवार शाम चार बजे गांव के कोटेदार हंस राज के यहां राशन लेने के लिए जा रही थी कि पोता योगेश शुक्ला उम्र 7वर्ष व युग शुक्ला उम्र 5 वर्ष दादी के साथ चलने के लिए जिद करने लगे।दादी ने बच्चो की जिद को मानते हुए दोनों को साथ लेकर जाने लगी की रास्ते मे घर से करीब पांच सौ मीटर दूरी पर पहुँचे है थे कि अचानक कही से मधुमखियों के झुंड ने हमला बोल दिया जिससे दोनों मासूम छटपटाने लगे देख कर तुरंत  बच्चो की दादी बचाने दौड़ी तो उन्हें भी मधुमखियों ने डंक मार कर उन्हें भी घायल कर दिया।शोर सुनकर गांव वालों ने दौड़कर किसी तरह मधुमखियों को भगाया और घायल तीनो लोगो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने विश्वनाथ के बड़े लड़के युग शुक्ला को मृत घोषित कर दिया और योगेश व दादी को प्राथमिक उपचार कर जिला मुख्यालय रेफेर कर दिया गया ।जिला अस्पताल जाते समय रास्ते मे योगेश ने दम तोड़ दिया और महिला का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।दोनो बच्चो की मौत की खबर सुनते ही परिजनो पर दुःख का पहाड टूट पडा और कोहराम मच गया।मृतक बच्चो की माँ श्यामा देवी रह रह कर बेहोश हो जाती है।दो ही बच्चे थे शोकाकुल परिवारो को गांव वाले ढाढश बंधाने में लगे है।गांव के जो भी मार्मिक घटना सुनता है।वह हत प्रभ हो जाता है।

Back to top button