बस्ती में शुगर मिल के पास 47.21 करोड़ रुपए से बनेगा रेलवे ओवरब्रिज
बस्ती में शुगर मिल के पास 47.21 करोड़ रुपए से बनेगा रेलवे ओवरब्रिज
उप्र बस्ती जिले लगभग दस वर्ष से लम्बी लड़ाई के बाद पुरानी बस्ती शुगर मिल के पास रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। यह ओवरब्रिज अब शुगर मिल के रेलवे गेट संख्या 198 पर बनाया जाएगा। निर्माण के लिए रेलवे व प्रदेश शासन से हरी झंडी मिल गई है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ओवरब्रिज निर्माण में लगभग 47.21 करोड़ रुपए का खर्च अनुमानित है। डिजाइन तैयार होने के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
जानकारों का कहना है कि ओड़वारा, गौर के साथ ही पांडेय बाजार रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण का प्रस्ताव मंजूर हुआ था। ओड़वारा व बभनान में बिना किसी बाधा के निर्माण कार्य पूरा हो गया, लेकिन पांडेय बाजार क्रासिंग पर निर्माण को लेकर विरोध शुरू हो गया। स्थानीय व्यापारियों को डर था कि अगर यहां पर ओवरब्रिज बना तो उनका व्यापार समाप्त हो जाएगा। व्यापारियों के विरोध के बाद यह लगभग ठंडे बस्ते में चला गया था, लेकिन समय-समय पर शहर वासियों की ओर से समस्या के समाधान के लिए लोग मांग करते रहे। सीनियर सेक्शन इंजीनियर हीरामन प्रसाद ने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण में रेलवे व राज्य सरकार दोनों की ओर से बजट जारी किया जाना है। कुल लागत लगभग 47.21 करोड़ आंकी गई है, इसमें राज्य सरकार के हिस्से में 29.91 करोड़ आएगा। शेष रकम रेलवे खर्च करेगी