संतकबीरनगर में सांसद ने न्यू मेडविन हास्पिटल का फीता काटकर किया शुभारम्भ
संतकबीरनगर में सांसद ने न्यू मेडविन हास्पिटल का फीता काटकर किया शुभारम्भ
◆ग्रामीण परिक्षेत्र में स्थित न्यू मेडविन हास्पिटल क्षेत्रवासियों के लिए वरदान सिद्ध होगा- प्रवीन निषाद
◆न्यू मेडविन हास्पिटल के खुलने से क्षेत्रवासियों को मिलेगी बेहतर चिकित्सीय सुविधा- प्रवीन निषाद
आज सन्त कबीर नगर जनपद के मेंहदावल विकास खण्ड अन्तर्गत बौरब्यास चौराहा स्थित न्यू मेडविन हास्पिटल का सांसद प्रवीन निषाद एवं मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने फीता काट कर शुभारम्भ किया। ध्यातव्य है कि बौरब्यास चौराहा मेंहदावल में नव निर्मित न्यू मेडविन हास्पिटल के शुभारंभ के अवसर पर सन्त कबीर नगर जनपद के सांसद प्रवीन निषाद, मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी, सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर सर्व प्रथम हास्पिटल संचालक शौर्य प्रताप राय द्वारा माननीय सांसद प्रवीन निषाद, विधायक अनिल त्रिपाठी, एवं अन्य उपस्थित गणमान्य नागरिकों का माल्यार्पण एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात सांसद द्वारा विधायक एवम अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हास्पिटल का फीता काटकर विधिवत शुभारम्भ किया गया। अपने उद्बोधन में सांसद प्रवीन निषाद ने कहा कि बौरब्यास जैसे ग्रामीण परिक्षेत्र में स्थित न्यू मेडविन हास्पिटल ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों के लिए वरदान सिद्ध होगा। क्योंकि इसके पहले यहां के नागरिकों को प्राथमिक उपचार कराने हेतु मेहदावल या जिला मुख्यालय पर जाना पड़ता था। परन्तु अब इस हास्पिटल के खुलने से यहां के नागरिकों को प्राथमिक उपचार सहित अन्य सुविधाएं यही पर मिलनी शुरू हो जाएंगी। इसके लिए उन्होंने इस सराहनीय कार्य के लिए हास्पिटल के संचालक शौर्य प्रताप राय को बधाई एवम शुभकामनाये दिया। उन्होंने कहा है कि प्रयास करके शीघ्र ही इस हास्पिटल के लिए आयुष्मान सुविधा भी दिलाने का कार्य करूंगा जिससे इस क्षेत्र के नागरिकों को सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान सुविधा का लाभ भी मिल सके। विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि अपने कम उम्र में शौर्य प्रताप ने समाजहित में कार्य करने का सराहनीय पहल शुरू किया है। जिसमे समाज एवम इस क्षेत्र के लोगो को आसानी से चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। शौर्य प्रताप राय ने उपस्थित समस्त अतिथियों एवं नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों को इस हास्पिटल द्वारा बेहतर सुविधा देंना ही हमारा लक्ष्य है। क्षेत्र के लोगो को कम से कम पैसे में अच्छे चिकित्सको द्वारा बेहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने के प्रति हम कृत संकल्पित है। इस अवसर पर माधवेन्द्र तिवारी, यशश्वी प्रताप पाण्डेय, भास्कर, सकीना, पूजा सहित अनेको ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।