गहना और नगदी लेकर प्रेमी के संग लड़की फरार

गहना और नगदी लेकर प्रेमी के संग लड़की फरार

उप्र बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र की एक युवती को करीब 70 लाख रुपये का जेवर सहित भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में लड़की के पिता ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें बताया है कि संतकबीरनगर जिले के महुली थाने के परमेश्वरपुर उर्फ मुड़ियारी चौराहा निवासी शुभम गुप्ता ने उसकी लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। पांच अक्तूबर को दोपहर एक बजे उसे लड़की को डरा-धमका कर घर में रखे 275 ग्राम सोने का व 700 ग्राम चांदी का जेवर, चांदी का सिक्का, कीमती नग एवं 29 हजार रुपये नगद चोरी कराया और उसे लेकर भाग गया। इसमें शुभम का पिता राज कुमार गुप्ता, भाई रवि गुप्ता, मां बिन्दु भी शामिल हैं। एसओ महेश सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Back to top button