कोतवाली क्षेत्र में सिविल जज के स्टोनो के घर का ताला तोड़कर चोरी
कोतवाली क्षेत्र में सिविल जज के स्टोनो के घर का ताला तोड़कर चोरी
उप्र बस्ती जिले के शहर के जिला महिला अस्पताल परिसर में स्थित सरकारी कॉलोनी में रहने वाले सिविल जज सीनियर डिविजन बस्ती के स्टेनो के आवास का चोरों ने मंगलवार रात ताला तोड़ कर चोरी की। कमरे में रखी अलमारी से नगदी, आभूषण के साथ ही अन्य सामानों पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। कोतवाली पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
स्टेनो भरतशरण तिवारी ने तहरीर देकर बताया है कि वह सरकारी आवास संख्या 6-बी टाइप टू महिला अस्पताल कॉलोनी में निवास करते हैं। 17 दिसंबर को न्यायालय का कार्य समाप्त करने के बाद वह अपनी ससुराल गए हुए थे। बुधवार को मोहल्ले के लोगों ने सूचना दी कि उनके घर में मंगलवार की रात में चोरी हो गई है। बुधवार को सुबह जब अपने आवास पर पहुंचे तो देखा कि घर के आंगन के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था। चोर इसी रास्ते घर में घुस गए। अंदर अलमारी का लॉक और फिर लॉकर तोड़ दिया। इसमें रखा दस हजार रुपया नगद, गुल्लक में रखे करीब पांच हजार रुपये, सोने की चेन, अंगुठी, कील, बाली, इन्डेक्शन आदि सामान चोर उठा ले गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छानबीन कर चोरों का सुराग लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है। कोतवाल शशांक शेखर राय ने बताया कि जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।