स्कूटी और बाइक की टक्कर में तीन की मौत

स्कूटी और बाइक की टक्कर में तीन की मौत

उप्र बस्ती जिले के नगर थानाक्षेत्र में महरीपुर के पास बृहस्पतिवार को शाम बाइक और स्कूटी की टक्कर में दो दोस्तों समेत तीन की मौत हो गई। बाइक सवार दोनों दोस्त जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहे थे। नगर बाजार के बलगोड़ा निवासी अभिषेक (19) पुत्र फूलचंद्र के घर गुरुवार को जन्मदिन समारोह था। अभिषेक समारोह में शामिल होने के लिए अपने दोस्तों परसाजागीर निवासी कुलदीप (18) पुत्र रामदीन और अमरजीत (22) पुत्र संतराम को बाइक से लेकर गांव लौट रहा था। वहीं, नगर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी अरविन्द सिंह (52) पत्नी उषा सिंह (45) के साथ स्कूटी से बस्ती आ रहे थे। लुंबनी-दुद्धी राष्ट्रीय राजमार्ग पर महरीपुर गांव के पास बाइक और स्कूटी में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीनों युवक उछल कर सड़क की दूसरी तरफ गिरे, वहीं स्कूटी सवार अरविन्द सिंह करीब 15 फिट दूर गिरे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने अभिषेक निवासी बलगोड़ा, कुलदीप और अरविन्द सिंह को मृत घोषित कर दिया। अरविन्द सिंह की पत्नी उषा सिंह की हालत गंभीर है उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। अमरजीत (22) को भी गंभीर चोट आई है।

Back to top button