Basti News: मंडलीय विज्ञान प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा
Basti News: मंडलीय विज्ञान प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा
उप्र बस्ती जिले के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में शनिवार को मंडलीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन जेडी ओपी मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। और प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच पैदा होती है
प्रदर्शनी में बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर के जिला स्तरीय विजेताओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर रंजन कुमार बसाक तथा सुष्मिता श्रीवास्तव औरअलीउद्दीन प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।
जूनियर संवर्ग में सपना शर्मा, हर्षिता, शिवेंद्र गौतम, नेहा, रोशनी,आयशा खातून और आंचल बरनवाल , सलोनी अग्रहरि, विद्या प्रसाद, अशोक कुमार ,मंतशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही सीनियर संवर्ग में अनामिका तिवारी ,खुशी ,जानवी शुक्ला ,सृष्टि त्रिपाठी ,दीपांजलि मिश्रा ,अलकमा नसीब और आकांक्षा चौरसिया ने प्रथम रही। शिक्षक संवर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज बनौली संत कबीर नगर के अमित कुमार प्रथम स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्या संधिला चौधरी तथा निर्णायक मंडल के सदस्यों ने विजेताओ को प्रमाण पत्र तथा मेडल देकर पुरस्कृत किया । और ये विजेता राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का संचालन शबनम यादव ने किया। इस मौके पर कुमकुम, नीलम गुप्ता ,नजराना बतूल, मलिक सबा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।