नोएडा में फ्लैट बेचने के नाम पर दिल्ली के शख्स से 25 लाख की ठगी

कोतवाली सेक्टर-113 में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

नोएडा
ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में फ्लैट बेचने के नाम पर दिल्ली के एक शख्स के साथ 25 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने वर्ष 2017 में फ्लैट का सौदा कर रकम ले ली और फ्लैट रजिस्ट्री नहीं की। अब कोर्ट के आदेश पर इस मामले में कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली के बदरपुर निवासी अनुज कुमार शर्मा ने कोर्ट में अर्जी दी है कि वर्ष 2017 में उन्हें एक फ्लैट लेना था। इस सिलसिले में ब्रोकर उबेद अंसारी से मुलाकात हुई। उसने अजय त्यागी से मुलाकात कराई और कहा कि ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली लेजर पार्क में उसका फ्लैट है। इसके लिए 25 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। यह सौदा नोएडा सेक्टर-76 में हुआ था। आरोप है कि फ्लैट को लेकर अनुज कुमार ने कैश व चेक के माध्यम से 25 लाख रुपये अजय त्यागी को दे दिया। इसके बाद सात साल के बाद भी न तो फ्लैट की रजिस्ट्री की और न ही पैसे दे रहा है। आरोप है कि अगस्त 2024 में जब पीडि़त सेक्टर-76 जाकर पैसों की मांग की तो उनके साथ मारपीट की गई और सोने की चेन लूट ली। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर अजय त्यागी, गीता त्यागी, उबैद अंसारी समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
——–

Back to top button