ग्रीन वैली एकेडमी में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह विजेता पुरस्कृत

ग्रीन वैली एकेडमी में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह विजेता पुरस्कृत

उप्र बस्ती जिले में ग्रीन वैली एकेडमी मिश्रौलिया में मंगलवार को हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज बस्ती के संस्कृत विभाग के प्रोफेसर डॉ.राजेश कुमार सिंह रहे।उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ.राजेश सिंह नें कहा कि हिंदी भाषा की जननी संस्कृत है, संस्कृत वैदिक युग की भाषा हुआ करती थी। लोगो ने अपनी सुविधा के अनुसार हिंदी भाषा का निर्माण किया। जिसमें अरबी, फारसी के शब्दों के साथ-साथ अंग्रेजी, अवधी, भोजपुरी तथा ब्रजभाषा का समावेश है। उन्होंने छात्रों से आवाहन् किया कि वह प्रतिदिन अपने हिंदी शब्द ज्ञान को बढ़ाने का प्रयास करें।
कार्यक्रम में आए हुए आगंतुकों का प्रबंधक डॉ.अजीत प्रताप सिंह ध्यनवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र त्रिपाठी नें किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य संध्या सिंह, शशि श्रीवास्तव, नेहा कश्यप, जया पांडेय, पूजा भट्ट, महिमा पांडेय, खुशबू मौर्या, महिमा, निशा चौधरी, रिया चौरसिया, श्वेता त्रिपाठी, रुचि श्रीवास्तव, शिवम सिंह, राजेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे

Back to top button