एबीवीपी ने 1250 मेधावियों को किया सम्मानित
एबीवीपी ने 1250 मेधावियों को किया सम्मानित
उप्र बस्ती जिले के परशुरामपुर क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज परिसर में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद प्रतिभाओं को विकसित करने वाला संगठन है। राष्ट्र निर्माण में युवाओं को जोड़ने के लिए विद्यार्थी परिषद सबसे अव्वल माना जाता है।
विशिष्ट अतिथि हर्रैया विधायक अजय सिंह ने कहा कि संगठन छात्र छात्राओं को बौद्धिक बनाने की कार्यशाला है। विद्यार्थी परिषद स्वच्छ वातावरण में गुणवत्ता परक शिक्षा का पक्षधर रहा है। युवाओं के बौद्धिक, सामाजिक और शारीरिक विकास के लिए परिषद तमाम कार्यक्रम आयोजित कराता रहता है। कार्यक्रम में जिले के करीब 75 विद्यालयों के 1250 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। मौके पर प्रांत संगठन मंत्री आनंद गौरव, पवन प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. बृजेश पासवान, भूपेंद्र सिंह राणा, शिवानंद पांडेय, सुधांशु ओझा, जगदंबा सिंह आदि मौजूद रहे।