अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी पहुंची ईडी दफ्तर, हो रही है पूछताछ
कोलकाता: बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाल मामले में पूछताछ के लिये अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी ईडी दफ्तर पहुंच गई है। उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी (ईडी) ने बुधवार सुबह 10:30 से 11:00 बजे के बीच तलब किया था। इससे पहले ईडी के समन पर लता बनर्जी और अमित बनर्जी व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हुए थे। हालाँकि, उन्होंने ईडी के निर्देशानुसार दस्तावेज़ भेज दिए। सवाल ये था कि रुजिरा बनर्जी क्या करेंगी? वह खुद पेश होंगी या वकील भेजेंगी? हालांकि इससे पहले अभिषेक की पत्नी कोयला तस्करी मामले में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में खुद उपस्थित हुई थीं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया। ईडी के समन पर रुजिरा बुधवार सुबह 10:57 बजे सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी कार्यालय पहुंचीं। पूरे सीजीओ परिसर में कड़ी सुरक्षा है, वहां पुलिस की भी तैनाती है।
शिक्षक भर्ती घोटाल मामले में रुजिरा से पहली बार हाे रही पूछताछ
यह पहली बार है जब अभिषेक की पत्नी रुजिरा को भर्ती मामले की जांच के लिए बुलाया गया है. इससे पहले उनसे ‘कोयला तस्करी मामले’ में पूछताछ की गई थी. लेकिन यह पहला भर्ती मामला है जहां अभिषेक की पत्नी को समन किया गया है. चार माह पहले उनके खिलाफ कोयला तस्करी का मामला दर्ज किया गया था पिछले साल जून में वह अपने नवजात बेटे को गोद में लेकर ईडी कार्यालय गई थीं. कोयला तस्करी मामले में ईडी अभिषेक और उनकी पत्नी रुजिरा से कई बार पूछताछ कर चुकी है. पिछले दिनों डायमंड हार्बर से तृणमूल सांसद अभिषेक और उनकी पत्नी को भी केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली तलब किया था. समन मिलने के बाद अभिषेक दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर में पेश हुए. लेकिन रुजिरा राजधानी के ईडी कार्यालय में उपस्थित नहीं हुईं. इसके बजाय अभिषेककी पत्नी कोलकाता में ईडी कार्यालय में उपस्थित हुई थी. ईडी जांचकर्ताओं ने दो विदेशी बैंक खातों के लेनदेन, एक कंपनी के वित्तीय लेनदेन के विवरण और कोयला तस्करी मामले में एक एकाउंटेंट के बयान के आधार पर रुजिरा से लगभग साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ की थी। @रिपोर्ट अशोक झा