रायबरेली एम्स में नौकरी के नाम पर ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार

 

रायबरेली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स मुंशीगंज) में नौकरी के नाम पर युवक से 4.50 लाख रुपए ठगी के आरोपी जौनपुर के अंकित मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद पुलिस ने 3 दिन पहले केस दर्ज किया था।
प्रतापगढ़ जिले के निवासी अनिल कुमार शुक्ला का आरोप है कि जौनपुर के अंकित मिश्रा ने एम्स मुंशीगंज में कार्यरत सुदर्शन फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की स्थानीय टीम में नौकरी दिलाने के नाम पर 4.50 लाख रुपए वसूल लिए। वह एम्स के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में तैनात था। तैनाती के दौरान ही उस पर नौकरी के नाम पर रुपए ठगने का आरोप है। वर्तमान में वह नौकरी छोड़कर जा चुका है। धोखाधड़ी के आरोपी अंकित मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पत्नी शुभी पांडेय समेत अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Back to top button