बस्ती मेडिकल कॉलेज में गार्ड और तीमारदार मे मारपीट

बस्ती मेडिकल कॉलेज में गार्ड और तीमारदार मे मारपीट

उप्र बस्ती जिले में महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई ओपेक चिकित्सालय कैली में रविवार को दोपहर बाद मरीज को भर्ती कराने को लेकर तीमारदार और गार्ड के बीच जमकर बवाल हुआ। आरोप है कि गार्ड ने एक तीमारदार को पीट दिया। इलाज कराने आई महिला गिर गई, इससे गुस्साए तीमारदारों ने हंगामा शुरू कर दिया। बाद में पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया।
रविवार दोपहर बाद वाल्टरगंज थाना क्षेत्र से रामनाथ शुक्ल की 50 वर्षीय पत्नी को पेशाब उतरने और पेट में तेज दर्द होने की शिकायत पर परिजन भर्ती कराने पहुंचे थे। डॉक्टर ने मरीज को भर्ती कर लिया। इमरजेंसी वार्ड में जूनियर रेजिडेंट डॉ. भानु प्रताप सिंह और जेआर डॉ. जितेंद्र कुमार तैनात थे। मरीज को तो किसी तरह से भर्ती करा लिया, लेकिन उसका दर्द लगातार बढ़ रहा था। इससे परिजन परेशान हुए और डॉक्टर के पास पहुंचे। बताते हैं कि परिजनों की भीड़ देख डॉक्टर ने मरीज को देखने से यह कहते हुए मना कर दिया कि भीड़ लेकर आए हैं। पहले भीड़ हटाईए उसके बाद देखूंगा। इसी बात को लेकर परिजन भड़क गए। मरीज को क्यों नहीं देखेंगे को लेकर कहा-सुनी होने लगी। परिजनों ने कहा कि यदि मरीज को नहीं देखना है तो रेफर कर दीजिए।
सीएमएस डॉ. एएन प्रसाद ने बताया कि जिस मरीज को लेकर परिजन आए थे, उनके तीमारदार की संख्या अधिक होने पर डॉक्टर ने उन्हें बाहर जाने को कहा था। इसी बीच कहासुनी हुई है। गार्ड पहुंचे तो उन्हें बाहर कर रहे थे, कोई तीमारदार ईंट का टुकड़ा लेकर पहुंच गया। इसी बीच मामला बढ़ गया था, जो मरीज आई थी वह भर्ती है।

Back to top button