नोएडा में चलती कार बनी आग का गोला, कैसे बनी आग का गोला पढ़े
गौतमबुद्धनगर। नोएडा में शुक्रवार को सबेरे एक चलती कार बनी आग का गोला। नोएडा के सेक्टर 57 चौकी के पास की यह घटना है। सबेरे छह बजे के करीब 2 वाहनों में टक्कर के बाद कार में लगी थी आग। सेक्टर 58 कोतवाली क्षेत्र की इस घटना की सूचना मिलते ही
दमकल विभाग के टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू।