गोण्डा में एसबीआई बैंक मुख्य शाखा के सामने आत्मदाह की घटना का मजिस्ट्रियल जांच का आदेश
गोण्डा में एसबीआई बैंक मुख्य शाखा के सामने आत्मदाह की घटना का मजिस्ट्रियल जांच का आदेश
गोण्डा।एसबीआई मुख्य शाखा के सामने बैक ऋण न होने से परेशान युवक ने आत्म हत्या के प्रयास में पेट्रोल डालकर अपने आप को आग लगाने के मामले
मजिस्ट्रियल जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट ने नगर मजिस्ट्रेट को नामित कर 15 दिन के अन्दर रिपोर्ट मांगी है।
गोण्डा शहर मे स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा के सामने बीच सड़क पर बुधवार को शिक्षित बेरोजगार युवक आईटीआई (डिप्लोमा धारक) दिव्यराज पाण्डेय 25 निवासी ग्राम पंचायत सरहरा पाण्डेय पुरवा इटियाथोक ने उस समय आत्म हत्या के प्रयास मे अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली जब बैंक कर्मियो ने उसके द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत आरओ प्लांट लगाने के लिए ऋण देने से इंकार कर दिया।युवक 95%झुलस गया है उसके साथ रहे उसके गांव का प्रदीप कुमार पांडेय 16 वर्ष बचाने के प्रयास मे वह भी झुलस गया है गोण्डा मेडिकल कालेज में इलाज के बाद डाक्टरो हालत गंभीर होने पर दिव्यराज पाण्डेय को लखनऊ रेफर कर दिया है।
डीएम नेहा शर्मा जिला मजिस्ट्रेट ने स्टेट बैंक मेन शाखा गोण्डा के सामने आत्मदाह की घटना के संबंध में मजिस्ट्रियल जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट के स्तर से नगर मजिस्ट्रेट गोंडा चंद्रशेखर को नामित किया गया है, तथा पूरे मामले की जांच कर एक पक्ष में रिपोर्ट प्रस्तुत करने की निर्देश दिये गये हैं।