पीईटी की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे बिहार के दो फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार

पहले दिन 21984 पंजीकृत 6925 ने छोड़ी परीक्षा

उप्र बस्ती जिले में शनिवार को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के पहले दिन 21984  अभ्या​र्थी पंजीकृत थे। जिसमे मे से केवल 15 हजार 59 अभ्यर्थियों ही परीक्षा में शामिल हुए। पीईटी परीक्षा दो पालियों में 26 केंद्रो पर हुई। दोनो पालियों में कुल 6925 लोगों ने परीक्षा छोड़ दी।और दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे दो युवको को गिरफ्तार किए गए है। अभ्या​र्थी परीक्षा केंद्रो पर सुबह से ही पहुंचे लगे। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के घड़ी, पर्स, बेल्ट और पायल तक को जमा करा लिया गया। इसके बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में जाने दिया गया। पेट परीक्षा-2023 के नोडल अफसर व एडीएम कमलेश चन्द्र बाजपेयी ने बताया कि पहले दिन परीक्षा सकुशल संपन्न करा ली गई है। दो फर्जी अभ्यर्थी अलग-अलग दो केन्द्रों पर परीक्षा देते हुए पकड़े गए हैं। पहली पाली 10 से बारह बजे तक में 10992 में से 26 केन्द्रों पर परीक्षा देने के लिए 7603 शामिल हुए जबकि 3389 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में 10992 में से 7456 ने ही परीक्षा दिए जबकि 3536 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया है।
ही दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे दो युवको को गिरफ्तार किए गए हैं। फेस रिक्गनिशन अटेंडेंस के दौरान दोनो पकड़े गए हैं। फोटो चेक करने के दौरान स्टाफ को शक हुआ और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।आरसीसी स्कूल प्रबंधन की सजगता से गिरफ्तार कर लिया गया। वाल्टरगंज पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज करते हुए उनका चालान किया गया है। पुलिस कप्तान गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि शनिवार को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के दौरान पहली व दूसरी पाली पाली में एक-एक फर्जी अभ्यर्थी को संबंधित थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अनुक्रमांक- 01206253 परीक्षार्थी रामहृदय पटेल पुत्र बन्धु पटेल निवासी पड़ियापार, जनपद देवरिया के स्थान पर चेकिंग के दौरान अजय कुमार पुत्र मूंगा लाल निवासी बदहाखाल (बरदहा) थाना बाबूबरही जिला मधुबनी बिहार परीक्षा देते हुए पकड़ा गया जो परीक्षार्थी रामहृदय के नाम से अपना फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड बनवाया है। पुलिस ने आरोपी को प्रिंसपल की सूचना पर तत्काल हिरासत में ले लिया। पकड़े गये अभियुक्त अजय कुमार और संबंधित परीक्षार्थी रामहृदय पटेल के विरूद्ध वाल्टरगंज थाने में प्रिंसपल पूजा वर्मा की तहरीर पर धारा- 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादसं व 6/10 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाई की पुलिस की ओर से की जा रही है। पूछताछ में अभी और खुलासे होने की बात कही गई है। दूसरा फर्जी अभ्यर्थी विवेक कुमार पुत्र शैलेन्द्र निवासी नेवादा, बिहार अनुक्रमांक- 01268018 अभ्यर्थी दुर्गाप्रसाद शाही निवासी भिंगारी बाजार, देवरिया के स्थान पर कर्मा देवी कालेज संसारपुर परीक्षा केन्द्र पर दूसरी पाली में परीक्षा देने के दौरान गिरफ्तार किया गया है। नगर थाना पुलिस ने उसका चालान कर उसके दोनो के खिलाफ फ्राड का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है।

Back to top button