तस्करी के 60 सोने के बिस्कुट के साथ चालक को बीएसएफ ने किया गिरफ्तार

तस्करी के 60 सोने के बिस्कुट के साथ चालक्कू बीएसएफ ने किया गिरफ्तार
– सोने के बिस्कुट का अनुमानित वजन 6.998 किलोग्राम है और कीमत लगभग 4.33 करोड़ रूपये
सिलीगुड़ी : भारत-बांग्लादेश सीमांत उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल आईसीपी पेट्रापोल, 145 बटालियन बीएसएफ के जवानों ने सोने की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया और बांग्लादेश से भारत में तस्करी के दौरान 60 सोने के बिस्कुट के साथ एक ट्रक चालक को पकड़ लिया। सोने के बिस्कुट का अनुमानित वजन 6.998 किलोग्राम है और कीमत लगभग 4.33 करोड़ रुपये है.बीएसएफ ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि सोने के बिस्कुटों को ट्रक में छिपाकर बांग्लादेश से तस्करी कर भारत लाया जा रहा था। गिरफ्तार शख्स ट्रक का चालक है। एक खुफिया सूचना पर दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत आइसीपी पेट्रापोल में तैनात 145 वीं वाहिनी के जवानों ने बुधवार को ट्रक की तलाशी लेकर सोने की खेप जब्त की। अधिकारियों ने बताया कि जब्त सोने का वजन 6.998 किलोग्राम है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य करीब 4.33 करोड़ रुपये है। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी व डीआइजी अमरीश कुमार आर्य ने बताया कि बांग्लादेश में माल पहुंचाकर लौटे एक खाली ट्रक को चेकपोस्ट पर जवानों ने रोका। बीएसएफ की खुफिया शाखा से प्राप्त सूचना के आधार पर जवानों ने केबिन के अंदर एक निर्दिष्ट स्थान पर तलाशी ली तो टेप में लिपटे हुए सोने के 60 बिस्कुट मिले।।इसके बाद सोना व ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया। चालक की पहचान सूरज मैग (23) के रूप में हुई है। वह उत्तर 24 परगना के ही बनगांव थाना अंतर्गत जायपुर गांव का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह एक साल से यह ट्रक चला रहा है और वह अक्सर कोलकाता से बेनापोल (बांग्लादेश) भूमि बंदरगाह तक आइसीपी पेट्रापोल के माध्यम से माल लेकर जाता है।
बांग्लादेशी तस्कर के झांसे में आया ट्रक चालक: उसने दावा किया कि बेनापोल में 31 अक्टूबर को निर्यात का माल अनलोडिंग के बाद मोहम्मद मामून नाम के एक बांग्लादेशी नागरिक ने उसे भारत में कुछ सोने के बिस्कुट पहुंचाने की पेशकश की और इसके बदले 10,000 बांग्लादेशी टका देने का वादा किया। उसके झांसे में आकर अपनी मां के इलाज के लिए पैसों की जरूरत के चलते वह तैयार हो गया। उसने खुलासा किया कि इस सोने को मामून के निर्देशानुसार पेट्रापोल पहुंचने के बाद भारतीय नागरिक अजगर शेख, निवासी- गांव पेट्रापोल को सौंपना था। पकड़े गए शख्स को जब्त सोने के साथ आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय, कोलकाता को सौंप दिया गया है।बीएसएफ डीआइजी आर्य ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ सख्त कदम उठा रही है, जिसके चलते तस्करों के मंसूबे लगातार नाकाम हो रहे हैं। उन्होंने सीमा पर रहने वाले लोगों से अपील की कि वे सोने की तस्करी से संबंधित किसी भी जानकारी की सूचना अपने सीमा हेल्पलाइन नंबर 14419 या 9903472227 पर व्हाट्सएप संदेश या वायस संदेश के माध्यम से दें। ठोस जानकारी देने वाले को बीएसएफ द्वारा उचित इनाम दिया जाएगा और उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button