धार्मिक भावना के खिलाफ बयान देने पर कांग्रेस विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोलकाता: असम में कांग्रेस पार्टी के विधायक आफताबुद्दीन मोल्ला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। असम पुलिस ने कांग्रेस विधायक आफताब उद्दीन मोल्ला को मंदिरों और नामघरों (असमिया समुदाय के प्रार्थना स्थल) पर उनकी कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को इस संबंध में सूचना देते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक मोल्ला को संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कांग्रेस विधायक आफताब को गुवाहाटी से गिरफ्तार किया गया। उस वक्त वे विधायक वाजेद अली चौधरी के आवास पर थे। उन्हें हिंदू समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आफताब ने गोलपारा में एक जनसभा में कहा था, ‘जहां भी हिंदू है, वहां गलत काम होते हैं। मंदिर के पुजारी और नामघर की देखभाल करने वाले बलात्कारी हैं। इस बयान को लेकर कांग्रेस विधायक आफताब पर इस बयान को लेकर दिसपुर स्टेशन में धारा 295(a), 153A(1)(b)/505(2)IPC) के तहत FIR दर्ज कराई गई थी. असम कांग्रेस ने भी अपने विधायक को कारण बताओ नोटिस भेजा था. असम पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जालेशवर सीट से विधायक आफताब उद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया। 4 नवंबर 2023, को गोवालपारा जिले में एक पब्लिक मीटिंग के दौरान कांग्रेस विधायक ने पुजारी,नामघरियों और संतों के बारे में कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की थी।विधायक के बयान पर बेटापारा निवासी दीपक कुमार दास ने पूर्वी जोन गुवाहाटी के डिप्टी पुलिस कमिश्नर के नाम एक पत्र लिखकर कांग्रेस नेता आफताबुद्दीन मोल्ला पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। विधायक को दिया गया शो कॉज नोटिस: असम कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने मंगलवार (7 नवंबर) को विधायक आफताबुद्दीन मोल्ला को अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में शो कॉज नोटिस जारी किया।
शो कॉज नोटिस में क्या कहा गया?: विधायक को जारी नोटिस में कहा गया है, “4 नवंबर को एक सार्वजनिक मीटिंग के दौरान आपने पुजारी,नामघरियों और संतों को लेकर अपमानजक बात कही थी, जिसकी राज्य की जनता ने कड़ी निंदा की। धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक राजनीतिक दल होने के नाते भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नफरत फैलाने और धार्मिक एवं सांप्रदायिक जहरीली टिप्पणी के पूर्णतया खिलाफ है. बल्कि कांग्रेस लगातार देश की जनता के बीच एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता चेतना का संदेश फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस की राज्य ईकाई ने ये भी दावा किया कि कांग्रेस का सिद्धांत और परिप्रेक्ष्य हमेशा से संत,पुजारी, मौलाना, नामघरियों और उनके समकक्ष लोगों का उचित सम्मान करना रहा है।माफी मांगने की मांग: भूपेन कुमार बोरा द्वारा जारी नोटिस में आगे कहा गया है, “मैं आप से नाखुश हूं और आपसे बयान वापस लेने के साथ मीडिया के सामने सार्वजनिक रूप से मांगी मागने को कहता हूं।
कौन हैं आफताबुद्दीन मोल्ला?: 60 वर्षीय कांग्रेस नेता आफताबुद्दीन मोल्ला साल 2021 से असम की जलेश्वर सीट से विधायक हैं और वो 2001 से 2006 तक भी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 2021 में आफताबुद्दीन मोल्ला को 76 हजार 26 वोट मिले थे और उनका प्राप्त वोट शेयर 50.75 प्रतिशत रहा था जबकि दूसरे नंबर पर AIUDF के प्रत्याशी डॉ. रेजा मा अमीन को 54 हजार 46 वोट मिले थे और उनका वोट शेयर 36.08 फीसदी रहा था। हालांकि, 2016 के चुनाव में आफताबुद्दीन मोल्ला AIUDF उम्मीदवार साहब उद्दीन अहमद से 6,662 वोट से हार गये थे। @रिपोर्ट अशोक झा