बस्ती जिले में अवैध तरीके से संचालित तीन अल्ट्रासाउंड सेंटर सील
बस्ती जिले में अवैध तरीके से संचालित तीन अल्ट्रासाउंड सेंटर सील
नोडल अधिकारी/एसीएमओ डॉ. एके मिश्र ने बताया कि दो टीम बनाकर छापेमारी की गई। पहली टीम ने जिला अस्पताल के पास लाइफ डाग्योनोस्टिक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जांच के दौरान पंजीकृत चिकित्सक नहीं मिले। यहां अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड होता मिला, जिस सेंटर को सील कर दिया गया। इसके अलावा सत्यम डाग्योनोस्टिक सेंटर में डॉक्टर नहीं मिले, सेंटर को सील कर दिया गया। टीम में नायब तहसीलदार सदर स्वाती सिंह, सच्चिदानंद चौरसिया आदि मौजूद रहे। एसीएमओ ने बताया कि कैली अस्पताल के सामने संचालिल फाइनल डायग्नोस्टिक सेंटर पर टीम पहुंची तो बंद मिला। टीम ने नोटिस चस्पा किया गया है। बताया जा रहा है कि अब तक नौ से अधिक सेंटरों पर कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया है। वहीं डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर गुलाब चंद के नेतृत्व में शहर के कई सेंटरों पर कार्रवाई जारी रहा। सेंटरों पर छापेमारी से हड़कंप मचा रहा। कई सेंटरों के संचालक तो ताले लगाकर भाग खड़े हुए। एसडीएम गुलाब चंद ने बताया कि नूर हॉस्पिटल पर भी टीम ने जांच की है। बताया कि डीएम के निर्देश पर यह अभियान जारी रहेगा। कोई भी सेंटर बिना चिकित्सक और पंजीकरण के चलते मिलेंगे तो विधिक कार्रवाई होगी। इसके अलावा एसीएमओ ने बताया कि ओझा डाग्योनोस्टिक और हाजरा अस्पताल में भी टीम ने जांच की। बाद में चिकित्सक उपस्थित हुए, ऐसे में सीलिंग की कार्रवाई नहीं की गई