पीएम आवास की दूसरी किस्त पाने के बावजूद निर्माण नहीं तो होगी वसूली-डीएम अंद्रा वामसी

पीएम आवास की दूसरी किस्त पाने के बावजूद निर्माण नहीं तो होगी वसूली-डीएम अंद्रा वामसी

उप्र बस्ती जिले में पीएम आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास की दूसरी किस्त पाने के बावजूद निर्माण पूरा नहीं करने वाले लाभार्थियों को धनराशि वसूली की नोटिस जारी हो। यह निर्देश डीएम अंद्रा वामसी ने दिया। वह कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री शहरी आवास की समीक्षा कर रहे थे।
समीक्षा बैठक में डीएम ने पाया कि 500 लाभार्थी समय बीतने के बाद भी आवास निर्माण पूरा करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। लाभार्थियों को आवास की दूसरी किस्त दे दी गई है। 14447 आवास निर्माणाधीन है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि प्रथम किस्त के बाद वेंडर्स को दूसरी किस्त का 20 हजार दिलाया जाएगा। दूसरी किस्त की धनराशि ब्याज सहित जमा करने वाले वेंडर्स को तीसरी किस्तय्50 हजार रुपया दिलाया जाए। नगर पालिका एवं नगर पंचायत के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि 15 दिन में शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करें। जनवरी 2023 से संचालित निर्माण कार्य अभी भी लंबित चल रहे हैं। डीएम ने असंतोष व्यक्त किया कि 15 दिन में सभी कार्यों को पूरा करा लिया जाए। नपा या नगर पंचायत में गोवंशीय पशु खुले में नहीं घूमें। इन्हें निकट के गोशाला में सुरक्षित किया जाए। डीएम ने गनेशपुर, बनकटी, कप्तानगंज, मुंडेरवा, नगर बाजार में गोशाला निर्माण में तेजी लाएं। एडीएम कमलेश चंद, एसडीएम रुधौली जीके झा, ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Back to top button