प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए गांव जयापुर की पूर्व प्रधान दुर्गावती देवी का निधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए गांव जयापुर की पूर्व प्रधान दुर्गावती देवी का निधन

प्रधान मंत्री जी के गोद लिए गांव जयापुर के पूर्व ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी जी का आज सुबह 5:30 बजे हार्ट अटैक से निधन बता दे की इन्होंने 2008से 2015 तक प्रधान रही थी।
सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव को देश के प्रधान मंत्री जी नरेंद्र मोदी जी ने गांव को गोद लिया जिनमे इनकी भूमिका महत्व पूर्ण रही । 7 नम्बर 2014 को मोदी जी ने गांव को गोद लिया था । इन्होंने अपने स्वागत भाषण में लोगो को मग्न मुग्ध कर दिया था । स्टेज पर माइक से आवाज कम सुनाई दे रहा था। तो माननीय प्रधान मंत्री जी ने स्वयं इनका माइक ठीक किए जिससे लोगो को आवाज स्पष्ट सुनाई देने लगा। उस दिन मोदी जी ने इन्हे बहन कर के अपने भाषण में संबोधित किया था । तब से आज तक दुर्गावती देवी हर रक्षा बंधन को राखी भेजवाती रही है।

Back to top button