क्रिकेट विश्वकप फाइनल मैच के दौरान मैदान में घुसने वाला फिलिस्तीनी समर्थक, चीन से है गहरा रिश्ता
🏟️ 🙎🏻♂️⁉️जानिए कौन था फाइनल मैच के दौरान मैदान में घुसने वाला फिलिस्तीनी समर्थक, चीन से है गहरा रिश्ता 🟡 भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे फाइनल मैच में उस समय हडकंप मच गया, जब मैदान में एक फिलिस्तीनी समर्थक पहुंच गया। किसी को समझ ही नहीं आया कि यह युवक कैसे मैदान के बीच पहुंच गया और विराट कोहली के गले लग गया। युवक ने ‘फ्री फिलिस्तीन’ की टीशर्ट पहनी हुई थी और हाथ में फिलिस्तीन का झंडा पकड़ा हुआ था। उसके मैदान पर आते ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर निकाला। अब जानकारी सामने आ रही है कि इस 24 साल के युवक का नाम वेन जॉनसन है और वह आस्ट्रेलिया का नागरिक है। मैदान में तैनात सुरक्षाकर्मियों वेन को जैसे ही बाहर वैसे ही अहमदाबाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस स्टेडियम से उसे सीधे चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन ले जाया गया। यहां पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तब कई खुलासे हुए। उसने पुलिस को बताया कि वह आस्ट्रेलिया का रहने वाला है। इसके साथ ही पूछताछ में मालूम हुआ कि वेन जानसन की मां फिलीपींस की रहने वाली है, जबकि उसके पिता चीन के रहने वाले हैं। वेन के हाथ में लाल रंग भी लगा हुआ था, जोकि उसने फिलिस्तीन की हालत दर्शाने के लिए लगाया था▪️