बीएचयू के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया

बीएचयू के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर चिकित्सालय के नर्सिंग कर्मियों ने जनजातीय नृत्य व संगीत प्रस्तुत किया तथा समृद्ध जनजातीय संस्कृति व गौरव की झलक प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एस.एन. संखवार, चिकित्सा अधीक्षक, सर सुन्दरलाल चिकित्सालय, प्रो. के.के. गुप्ता, उपचिकित्सा अधीक्षक, प्रो. अंकुर सिंह, उप कुलसचिव, डॉ. रश्मि रंजन तथा प्रकाश चन्द्र शर्मा (नर्सिंग अधीक्षक) मौजूद रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन व व्यक्तित्व पर चर्चा की।
मंच संचालन सपना राणा ने किया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के सहायक कुलसचिव, नर्सिंग कर्मचारी, अधिकारी, पैरामैडिकल स्टाफ तथा अस्पताल के अन्य स्टाफ काफी संख्या में उपस्थित थे।