Basti News:बिना पंजीकरण के संचालित होटल भव्या का मैरज लॉन सील

Basti News:बिना पंजीकरण के संचालित होटल भव्या का मैरज लॉन सील

उप्र बस्ती जिले में बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे भव्या मैरेज लॉन को प्रशासन ने सील कर दिया है। यह कार्रवाई डीएम के निर्देश पर हुई छापेमारी के बाद हुई। छापेमारी का नेतृत्व एसडीएम सदर गुलाबचंद्र ने किया। टीम में एसडीएम न्यायिक/ ईओ नगर पालिका सत्येन्द्र सिंह, बीडीए एक्सईएन संदीप कुमार व जीएसटी की भी टीम शामिल रही। आरोप है कि मैरेज लॉन को बिना पंजीकरण के चलाया जा रहा था। एसडीएम सदर गुलाबचंद्र ने बताया कि डीएम को शिकायत मिली थी कि भव्या मैरेज लॉन बिना पंजीकरण के चल रहा है। होटल का नक्शा भी मानक के अनुसार नहीं बना है। जीएसटी में भी घालमेल किया जा रहा है। शिकायत पर नगर पालिका, बीडीए, जीएसटी अधिकारियों, कोतवाली और पुरानी बस्ती पुलिस की टीम ने छापा मारा। मौके पर होटल संचालन का पत्र मिला। मैरेज लॉन चलाने का पंजीकरण नहीं पाया गया। इस कारण मैरेजलॉन को सील कर दिया गया।

नगर पालिका और बीडीए की टीम ने जगह की नाप-जोख किया। भवन का नक्शा टीम ने मांगा है। जल्द ही टीम की तरफ से रिपोर्ट दी जाएगी। उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई होगी। नगर पालिका की टीम ने गंदगी के लिए नोटिस दिया। एसडीएम ने बताया कि इसके अलावा उत्कर्ष मैरेज लॉन व वेडिंग बिला मैरेज लॉन की जांच हुई। उत्कर्ष मैरेज लॉन पर आरोप है कि सड़क पर कूडा डंप कर रास्ता बाधित कर रहे हैं। इनको पांच लाख रुपये के जुर्माने की नोटिस नगर पालिका की ओर से दी जा रही है। इसी प्रकार वेडिंग बिला मैरेजलॉन पर भी कार्रवाई प्रस्तावित है। छापेमारी टीम में लेखपाल कमलभान, अरविन्द सिंह शामिल रहे।

Back to top button