उप्र बस्ती जिले के रुधौली विधायक राजेंद्र चौधरी ने विधानसभा सत्र में उठाया कृषि उपकरणों पर जीएसटी शून्य या कम करने पर मुद्दा
उप्र बस्ती जिले के रुधौली विधायक राजेंद्र चौधरी ने विधानसभा सत्र में उठाया कृषि उपकरणों पर जीएसटी शून्य या कम करने पर मुद्दा
उत्तर प्रदेश के विधानसभा भवन में चल रहे सत्र के दौरान बुधवार को रुदौली विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने किसानों को राहत देने का हवाला देते हुए कृषि उपकरणों सहित कीटनाशक दावों पर जीएसटी शुन्य या काम करने का मामला उठाया।
अपने भाषण में कहा वर्तमान की भाजपा सरकार के द्वारा कि कृषि उपकरणों जैसे कंबाइन पर चार लाख ट्रैक्टर पर एक लाख, मिट्टी लोडर पर 54 हजार, लेजर लेवलर 40 हजार, थ्रेसर और रोटावेटर पर 18 हजार रुपए सहित सभी कृषि उपकरणों पर 12 से 18% का जीएसटी लगाया गया है इतना ही नहीं पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने वाले उपकरण जैसे सुपर सीडर पर 42 हजार पैड़ी स्टाचर पर 36 हजार, मल्वर पर छह रुपए सरकार जीएसटी ले रही है जो किसानों के जेब पर भारी पड़ रहा है जबकि इसके विपरीत अक्षय ऊर्जा के उपकरणों पर केवल पांच प्रतिशत जीएसटी लगाई गई है। किसानों के उपकरणों पर टैक्स क्यों लगाया गया जिस पर वित्त मंत्री ने जवाब दिया कि सरकार किसानों को लेकर पूरी तरह से संवेदनशील है जीएसटी का निर्धारण जीएसटी काउंसिल करती है न कि सरकार, इन उपकरणों पर जीएसटी कम नहीं किया जा सकता।