भारत बांग्लादेश सीमा पर सोने के पांच बिस्कुट जब्त, एक महिला पकड़ी गई

सिलीगुड़ी: दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी जयंतीपुर, 05वीं वाहिनी के जवानों ने सोने की तस्करी के प्रयास को विफल कर अलग-अलग आकार के सोने के पांच बिस्कुट जब्त कर लिया।
बीएसएफ की तरफ से यह जानकारी दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, जब तस्कर इन सोने के बिस्कुटों को बांग्लादेश से भारत में सीमा बाड़ के पार फेंकने के बाद तस्करी की कोशिश कर रहे थे। उसी समय तस्करी के संदेह में एक महिला को भी पकड़ा गया जो घटना के समय वहा मौजूद थी। जब्त सोने के बिस्कुटों का वजन 1507.97 ग्राम और अनुमानित कीमत 93 लाख 11 हजार 714.75 रुपये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ड्यूटी पर तैनात सीमा चौकी जयंतीपुर के जवानों ने सीमा बाड़ के आगे (बांग्लादेश की ओर) छतीसघरिया गांव से भारतीय सीमा की ओर कुछ फेंके जाने की आवाज सुनी। कुछ ही सेकंड में, जवान उस स्थान पर पहुंच गए, जहां भारत की तरफ के एक घर के आंगन में भूरे रंग के टेप में लिपटे दो पैकेट पड़े थे, जिनमें अलग-अलग आकार और साइज़ में सोने के पांच बिस्कुट थे। जिस संदिग्ध घर में पैकेट फेंके गए थे, उसके आंगन में एक महिला मौजूद थीव महिला की पहचान सकीला मंडल (66) के रूप में हुई है जो उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत जयंतीपुर गांव की निवासी है। पूछताछ के दौरान, महिला ने खुलासा किया कि उसने देखा कि एक व्यक्ति सीमा बाड़ के उस पार उसके घर के पास आया और कासा मुल्ला के घर के आंगन में बीएसएफ की बनी बाड़ के ऊपर से पर कुछ फेंक कर वापस भाग गया। उसी समय बीएसएफ जवानों ने तुरंत उसके घर के साथ-साथ असदुल्ला मुल्ला के घर को भी घेर लिया, लेकिन असदुल्लाह मुल्ला के परिवार के सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर अपने घर से भागने में सफल रहे। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने महिला को असदुल्ला मुल्ला के घर के आंगन में ले आई, जहां भूरे रंग में लिपटे दो पैकेट पाए गए, जिन्हें उसकी उपस्थिति में खोला गया। जिसमें पांच अलग-अलग आकार की सोने की बिस्कुट बरामद हुए। महिला की संदिग्ध गतिविधि और उपरोक्त अपराध में शामिल होने का एहसास होने पर, बीएसएफ पार्टी उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बीओपी हरिदाशपुर ले आई। महिला और जब्त किए गए सोने के बिस्कुटों को सीमा शुल्क विभाग, पेट्रापोल को सौंप दिया गया है। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी डीआइजी ए.के. आर्य ने जवानों की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि तस्कर गरीब और भोले-भाले लोगों को थोड़े से पैसों का लालच देकर अपने जाल में फंसाते हैं। तस्करी गिरोह सीधे तौर पर तस्करी जैसे अपराधों में शामिल नहीं होते, इसलिए वे गरीब लोगों को निशाना बनाते हैं। उन्होंने सीमा पर रहने वाले लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें सोने की तस्करी से जुड़ी कोई जानकारी मिलती है तो वे इसकी जानकारी बीएसएफ के सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 पर दे सकते हैं।इसके अलावा साउथ बंगाल फ्रंटियर ने एक और नंबर 9903472227 भी जारी किया गया है। सोने की तस्करी से जुड़े व्हाट्सएप मैसेज या वॉयस मैसेज भी भेजे जा सकते हैं। पुख्ता जानकारी देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम राशि भी दी जाएगी और उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button