बंगाल में भाजपा 30 से अधिक सीटें जीतकर आएंगी: अमित शाह

दीदी पांच साल भी रह जाएंगी तो भी दुर्गापुर नहीं जीत पाएंगी

दुर्गापुर : चुनावी जोड़-तोड़ के बीच सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी ‘चुनावी रणनीति’ का ऐलान कर रहे है। जनता का विश्वास जीतने के लिए पार्टियां लगातार जनसभाएं-रोड शो कर रही हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि इस बार राज्‍य में 30 से अधिक लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत पक्की है।केंद्रीय गृह मंत्री ने भाजपा उम्मीदवार अमृता रॉय के समर्थन में पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र में एक रोड शो के मौके पर मीडियाकर्मियों से कहा, “हमें कम से कम 30 सीटों पर अपनी जीत का भरोसा है। चुनाव प्रचार में दुर्गापुर आकर गृहमंत्री अमित शाह ने दुर्गापुर के खाद कारखाने को खोलने की बात कही। बर्दवान दुर्गापुर से उम्मीदवार दिलीप घोष के समर्थन में तिलक मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया।
अमित शाह मुख्य वक्ता थे। गृह मंत्री ने आज की बैठक से दुर्गापुर में हिंदुस्तान फर्टिलाइजर को फिर से खोलने का वादा किया। अपने भाषण में अमित शाह ने सत्तारूढ़ तृणमूल पार्टी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की। उन्होंने अवैध धन वसूली से लेकर घुसपैठियों तक सभी मुद्दों के लिए तृणमूल को जिम्मेदार ठहराया। इस बीच, पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) और प्रदेश मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा- दीदी यहां 15 दिन से कैंपेनिंग कर रही हैं ताकि दुर्गापुर में भाजपा को हरा दें, लेकिन मैं उन्हें चैलेंज करता हूं, यहां पांच साल भी रह जाएंगी तो आप दुर्गापुर नहीं जीत पाएंगी। उन्होंने कहा तृणमूल कटमनी चलाते हैं, घुसपैठ कराकर अपना वोट बैंक बनाते हैं।ममता दीदी आपको शर्म आनी चाहिए सरहदी राज्य में आप घुसपैठ को बढ़ावा देती हो और घुसपैठियों को अपना वोट बैंक बनाती हो।
टीएमसी के गुंडों को तो हम सीधा कर देंगे: अमित शाह
गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा- यहां के मजदूर श्रमिक संघों पर टीएमसी का राज है, पार्टी के गुंडे गरीब मजदूरों की मजदूरी की उगाही करके भतीजे को देते हैं। मैं कहता हूं कि एक बार दिलीप दा को यहां से जिता दो, इन गुंडों को तो हम सीधा कर देंगे। उन्होंने कहा ममता दीदी ने औद्योगिक शहर दुर्गापुर में अपराध का एक नया उद्योग खोल दिया है। अभी कल रात ही उनके मंत्रियों के घर से 50 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई। झारखंड में भी एक मंत्री के घर से 30 करोड़ रुपये बरामद हुए। प्रधानमंत्री मोदी पिछले 23 साल से सीएम और पीएम हैं लेकिन उनके ऊपर 25 पैसे का भी आरोप नहीं है।
सबको डराकर रखना चाहती हैं दीदी: अमित शाह
गृह मंत्री ने आगे कहा- बंगाल में भ्रष्टाचार और चुनावी हिंसा आम हो चुकी है, आज ही एक बम धमाका हुआ। ममता बनर्जी सबको डराकर रखना चाहती हैं, लेकिन दुर्गापुर वालों चुनाव आयोग ने सेंट्रल फोर्स लगाई हैं. ममता दीदी के गुंडों से डरने की जरूरत नहीं है., खुलकर मतदान कीजिए। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वह दिलीप घोष को जिताएं और उनकी सरकार दुर्गापुर में गुंडागर्दी करने वालों को उल्टा लटका देगी। अमित शाह ने कहा कि यहां से भाजपा के प्रत्याशी जिले घोषणा दिलीप घोष वह नेता है जिनके बंगाल में प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए पार्टी में सबसे ज्यादा विकास किया था और आज पार्टी जो इस मजबूत स्थिति में आई है उसके लिए दिलीप घोष की जितनी तारीफ की जाए कम है। अमित शाह ने कहा कि दिलीप घोष के समर्थन में किया गया एक-एक मतदान नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने में सहायक होगा और अगर नरेंद्र मोदी देश विभाग प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह निश्चित है कि भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी। भारत से आतंकवाद और नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में तीन लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया गया है करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया है और यह सब काम इसलिए संभव हुआ है क्योंकि देश के प्रधानमंत्री का नाम नरेंद्र मोदी है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए वह भाजपा प्रत्याशी दिलीप घोष के समर्थन में मतदान करें।यह भी संभव है कि इस बार राज्य से बीजेपी की कुल सीटें 35 तक पहुंच जाए। गृह मंत्री ने कहा, “इस रोड शो में विशाल जनसमूह की उत्साहपूर्ण भागीदारी से मैं अभिभूत हूं. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ रुकनी चाहिए या नहीं, सीएए लागू होना चाहिए या नहीं, ये गुंडागर्दी बंद होनी चाहिए या नहीं? भ्रष्टाचार का ये युग खत्म होना चाहिए या नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल कांग्रेस राज्य के लोगों को ऐसे खतरों से मुक्ति नहीं दिला सकती. उन्होंने लोगों से बिना किसी डर के मतदान करने की भी अपील की. भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने इस बार राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गुंडों से डरने की कोई जरूरत नहीं है. सुरक्षा व्यवस्था के कारण वे इस बार आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। 2019 में बीजेपी ने राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 सीटें जीती थीं। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button