कार के चपेट में मोर की मौत, पर्यावरणविद् में रोष
सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल में कार की चपेट में आने से एक वयस्क मोर की मौत हो गई। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर चलसर में बाताबारी चाय बागान से सटे इलाके में हुई। बुधवार की सुबह चालसा-बताबरी मार्ग पर राहगीरों ने मोर को मृत पड़ा देखा। घटना पर पर्यावरणविदों ने गुस्सा जताया है। सूचना मिलने पर चालसा रेंज के कर्मचारी पहुंचे और मोर का शव बरामद किया. चालसा के रेंजर प्रकाश थापा ने कहा, ”किसी कार की चपेट में आने से मोर की मौत हुई होगी. मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाटागुड़ी नेचर ऑब्जर्वेटरी भेज दिया गया है। चालसा के पर्यावरणविद् मानवेंद्र दे सरकार ने आक्रोश भरे स्वर में कहा कि कारों से लगातार वन्य जीवों की मौत हो रही है. उन्होंने आज की घटना में हत्यारे कार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। रिपोर्ट अशोक झा