श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बस्ती से घघौवा तक यात्रा कर आयुक्त ने जाना सड़क का हाल

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बस्ती से घघौवा तक यात्रा कर आयुक्त ने जाना सड़क का हाल

उप्र बस्ती जिले में अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को देखने के लिए जाने वालों को ध्यान में रखते हुए आयुक्त ने अखिलेश सिंह ने हाईवे का निरीक्षण किया। वह बस से व्यवस्था में लगे अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर जिले की सीमा घघौआ तक यात्रा किए। उन्होंने स्थान-स्थान पर पेड़ों की छंटाई, बिजली के ढीले तारों को सही करने, सड़क को गड्ढा मुक्त करने, सभी स्थान पर सूचना पट लगाने का निर्देश दिया।
आयुक्त ने कहा कि सभी कार्य समय से पूरे हों। बस्ती जनपद में भी तमाम वीआईपी के आने की संभावना रहेगी। इसके मद्देनजर होटल, धर्मशाला आदि की नियमित चेकिंग पुलिस विभाग करे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थान-स्थान पर गिरे कूड़ा को हटवाने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सड़क की पटरी पर कहीं भी बिल्डिंग मैटेरियल, बालू, मोरंग, गिट्टी नहीं रखा जाए। उन्होंने स्थान-स्थान पर सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाने का भी निर्देश दिया। अनाधिकृत होर्डिंग, फ्लेक्स बोर्ड एवं अस्थाई निर्माण तत्काल हटाने को कहा।
निरीक्षण के दौरान डीएम अंद्रा वामसी, एसपी कृष्ण गोपाल चौधरी, सीडीओ जयदेव सीएस, अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पाण्डेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद आदि रहे।

Back to top button