दिन दहाड़े तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर में रविवार को खुलेआम फायरिंग हुई। लोकसभा चुनाव से पहले एक सक्रिय तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद सत्यन चौधरी को मुर्शिदाबाद ले जाया गया।सूत्रों ने बताया कि सत्येन कभी अधीर रंजन चौधरी के करीबी हुआ करते थे, लेकिन बाद में वह तृणमूल कांग्रेस में चले गए। हाल ही में सत्येन की सत्ताधारी पार्टी से दूरियां काफी बढ़ गई थीं। रविवार दोपहर बदमाशों ने कथित तौर पर नजदीक से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। जिला महासचिव सत्येन चौधरी को हमलावरों ने करीब से गोली मारी। गोली लगने के बाद उन्हें आननफानन में मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सत्येन चौधरी मुर्शिदाबाद में टीएमसी के जिला महासचिव थे। सत्येन चौधरी कभी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के करीबी थे लेकिन बाद में वह टीएमसी में चले गए थे। रिपोर्ट अशोक झा