Basti News:फर्जी पैरा मेडिकल कॉलेज मामले में एक और केस दर्ज
Basti News:फर्जी पैरा मेडिकल कॉलेज मामले में एक और केस दर्ज
उप्र बस्ती फर्जी पैरा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेकर जाली मॉर्कशीट देने के बहुचर्चित प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज किया है।
कोतवाल चंदन कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर कॉलेज के संस्थापक समेत तीन लोगों पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। केस के तीनों आरोपी पहले से ही न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।
जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंजा थानांतर्गत तिलगड़िया खुर्द निवासी मोहम्मद आमिर ने तहरीर देकर आरोप है कि पटेल सत्याजंली पैरा मेडिकल कॉलेज हर्दिया बस्ती में 80 हजार रुपये जमा कराके डी-फार्मा में प्रवेश लिया था। पहले व दूसरे वर्ष की फर्जी मॉर्कशीट उपलब्ध कराई गई। बाद में उन्हें फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संस्थापक सत्य प्रकाश पटेल निवासी बरगदवा थाना कोतवाली बस्ती, उप प्रबंधक मोहम्मद वसीम निवासी टेमा रहमत थाना खलीलाबाद संतकबीरनगर और गुलशन फातिमा निवासी टेमा रहमत थाना खलीलाबाद को नामजद किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी
पहले से जेल में हैं।
कोतवाल चंदन कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर कॉलेज के संस्थापक समेत तीन लोगों पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। केस के तीनों आरोपी पहले से ही न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।
जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंजा थानांतर्गत तिलगड़िया खुर्द निवासी मोहम्मद आमिर ने तहरीर देकर आरोप है कि पटेल सत्याजंली पैरा मेडिकल कॉलेज हर्दिया बस्ती में 80 हजार रुपये जमा कराके डी-फार्मा में प्रवेश लिया था। पहले व दूसरे वर्ष की फर्जी मॉर्कशीट उपलब्ध कराई गई। बाद में उन्हें फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संस्थापक सत्य प्रकाश पटेल निवासी बरगदवा थाना कोतवाली बस्ती, उप प्रबंधक मोहम्मद वसीम निवासी टेमा रहमत थाना खलीलाबाद संतकबीरनगर और गुलशन फातिमा निवासी टेमा रहमत थाना खलीलाबाद को नामजद किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी
पहले से जेल में हैं।