यूपी सिडको के तीन अभियंता निर्माण कार्यों मे लापरवाही पर हटाए गए

मिनी स्टेडियम का छत ढलाई के दौरान शटरिंग टूटने से था ढहा

उप्र बस्ती जिले में यूपी सिडको के निर्माण कार्यों मे लापरवाही कार्यदाई संस्था यूपी सिडको के अफसरों पर भी भारी पड़ गई। सोनहा थाना क्षेत्र के बनटिकरा गांव में सांसद निधि से 2.47 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे मिनी स्टेडियम का छत 2 नवंबर को ढलाई के दौरान शटरिंग टूटने से ढह गया था। मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत भी हो गई थी। इस मामले में घटना के तुरंत बाद कार्यदाई संस्था और मृतक के परिजनों की ओर से ठेकेदार के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया था। मगर एक सप्ताह बाद शासन ने कार्यदाई संस्था के तीन अभियंताओं काे भी यहां से गैर जनपद के लिए स्थानांतरित कर दिया है।
भानपुर क्षेत्र के बनटिकरा में यूपी सिडको के अधीन मिनी स्टेडियम के निर्माण का कार्य चल रहा था। छत की ढलाई के दौरान बांस- बल्लियों के सहारे तैयार की शटरिंग लोड बढ़ते ही भरभराकर गिर गई। इसमें एक मजदूर की मौत हो गई। इसके बाद यह मामला तूल पकड़ लिया। डीएम ने तत्काल ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। विभाग ने जांच के बाद ठेकेदार को काली सूची में शामिल किए जाने की संस्तुति कर रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी। इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। शासन ने यहां तैनात अधिशासी अभियंता आरएम श्रीवास्तव को हटा दिया। उनके पास इस जिले का अतिरिक्त कार्यभार रहा। उनकी मूल तैनाती गोरखपुर जनपद में है। वहीं एसडीओ इं. विनय सहाय का भी स्थानांतरण गोरखपुर के लिए कर दिया गया। जबकि अवर अभियंता रामधन को सिद्धार्थनगर जनपद के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। अब यहां अधिशासी अभियंता के तौर इं. आरसी नायक तैनात किए गए हैं। सिद्धार्थनगर में तैनात इं. अतुल श्रीवास्तव को यहां एसडीओ पद पर स्थानांतरित किया गया है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मची हुई हैं।
एक्सईएन आरएम श्रीवास्तव ने बताया कि जिले का उन्हें अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। जिसे वापस ले लिया गया है।

Back to top button