24 बक्सीरहाट होते हुए 24 जनवरी को बंगाल के कूचबिहार में प्रवेश करेगी राहुल की न्याय यात्रा
गौहाटी: न्याय यात्रा बंगाल में दो चरणों में होगी। फिलहाल असम में न्याय यात्रा चल रही है। वहां से बक्सीरहाट होते हुए 24 जनवरी को कूचबिहार में प्रवेश करेगी। न्याय यात्रा के मौके पर राहुल गांधी कुल सात दिनों तक बंगाल में रहेंगे। उनकी ‘न्याय यात्रा’ बंगाल के विभिन्न हिस्सों में सात दिनों तक चलेगी। इस दौरान राहुल चाय बागानों, आदिवासी इलाकों में जनसंपर्क करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की मौजूदगी में रूट की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। तय कार्यक्रम के मुताबिक, ‘न्याय यात्रा’ 24 जनवरी को बंगाल में प्रवेश करेगी और 25 जनवरी को फालाकाटा पहुंचेंगी। राहुल 26 और 27 जनवरी की रात वहीं रहेंगे। उन दो दिनों उनका जनसंपर्क के अलावा अन्य कोई कार्यक्रम नहीं है। राहुल स्थानीय गणमान्य लोगों, बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं, चाय बागानों, आदिवासी लोगों से मुलाकात कर सकते हैं। खबर है कि उनके लिए अलग से कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। अगले दिन 28 जनवरी को फालाकाटा से यात्रा शुरू होगी। फाटापुकुर पहुंचने के बाद वहां भोजन के बाद यात्रा नौका घाट से सिलीगुड़ी में प्रवेश करेगी। सिलीगुड़ी के नौका घाट से बर्दवान रोड से होते हुए एसएफ रोड तक यात्रा करेंगे। वहां से थाना मोड़ होते हुए वीनस मोड़, हिलकार्ट रोड होते हुए एयरव्यू जंक्शन पहुंचेगी जहां पर राहुल सभा को संबोधित करेंगे। वहां से वह कार से बागडोगरा एवं नक्सलबाड़ी होते हुए उत्तर दिनाजपुर के सोनापुर पहुंचेंगे। वहीं रात्रि विश्राम होगा। यात्रा पहाड़ों पर नहीं जाएगी। हालांकि, मैदानी इलाकों में स्थित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण होगा, जिनमें दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के इलाके भी शामिल हैं। बंगाल में यात्रा का दूसरा चरण मालदह और मुर्शिदाबाद जिले में होगा। रिपोर्ट अशोक झा